img-fluid

जम्मू-कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी और हुर्रियत के ठिकानों पर रेड, पुलिस ने बताया क्या मिला

October 14, 2025

नई दिल्‍ली । जम्मू -कश्मीर(Jammu and Kashmir) के श्रीनगर में पुलिस (Police in Srinagar)ने सोमवार को प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) और हुर्रियत कांफ्रेंस(Hurriyat Conference) से जुड़े कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान में पूर्व अलगाववादी नेता अशरफ सेहराई का आवास भी शामिल था। अलगाववादी नेता की 2021 में हिरासत के दौरान मौत हो गई थी। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई।


एनआईए की हिरासत में

पुलिस ने बताया कि बटमालू के काशी मोहल्ला निवासी मुश्ताक अहमद भट उर्फ गोगा साहिब उर्फ मुश्ताकुल इस्लाम, बागट के दिवंगत अशरफ सेहराई, रैनावारी कलवाल मोहल्ले के मेहराजुद्दीन कलवाल उर्फ राज कलवाल के ठिकानों पर छापामारी की गई है। ये फिलहाल एनआईए की हिरासत में है। इनके अलावा गुलशन नगर के नौगाम निवासी जमीर अहमद के आवास पर भी छापेमारी की गई।

पुलिस ने बताया क्या है उद्देश्य

पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान प्रतिबंधित अलगाववादी संगठनों से जुड़े साहित्य और तस्वीरों सहित विभिन्न सामग्री जब्त की गईं। इन अभियानों का उद्देश्य घाटी में आतंक और अलगाववादी तंत्र को खत्म करना है और इसके समर्थक ढांचों और नेटवर्क को निशाना बनाना है। श्रीनगर पुलिस ने कहा कि वह सार्वजनिक व्यवस्था और शांति बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है और गैरकानूनी या राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले व्यक्तियों तथा समूहों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी।

Share:

  • बिहार विधानसभा चुनाव : लालू यादव ने सिंबल बांटे, दिल्ली से लौटते ही तेजस्वी ने लिए वापस...

    Tue Oct 14 , 2025
    पटना. बिहार चुनाव (Bihar Assembly Elections) के दूसरे चरण के लिए भी नामांकन (Enrollment) की प्रक्रिया शुरू हो गई है. चुनाव रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) की जन सुराज पार्टी (Jan Suraj Party) दो लिस्ट जारी कर सौ से अधिक उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. वहीं, सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved