img-fluid

भागलपुर में निर्माणाधीन पुल की रेलिंग टूटकर नदी में गिरी, 1600 करोड़ की लागत से बन रहा ब्रिज

June 29, 2025

नई दिल्ली । भागलपुर(Bhagalpur) में बिहपुर-वीरपुर एनएच-106(Bihpur-Virpur NH-106) पर फुलौत को बिहपुर से जोड़ने के लिए 1600 करोड़ की लागत से बन रहे पुल की रेलिंग(bridge railing) का कुछ हिस्सा शुक्रवार की देर रात क्षतिग्रस्त होकर नदी में गिर गया। घटना देर रात करीब ढाई बजे की है। इसके बाद निर्माण में जुटी कंपनी के अधिकारी व अभियंता मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। बताया गया कि बिहपुर की ओर से पुल पथ का भारी-भरकम 125 टन वजनी स्ट्रक्चर सेंगमेंट वाहन से फुलौत की ओर ले जाया जा रहा था। 90 चक्का वाला वाहन स्ट्रक्चर सेंगमेंट को लेकर नदी के ऊपर पुल को पार कर रहा था। तभी वाहन का प्रेसर पाइप फट गया।


इस कारण वाहन का संतुलन प्रभावित हुआ और भारी भरकम स्ट्रक्चर सेंगमेंट फिसलकर निर्माणाधीन पुल की करीब 40 मीटर रेलिंग को क्षतिग्रस्त करते हुए नदी में जा गिरा। जो सेंगमेंट वाहन पर लोड था, उसकी चौड़ाई करीब सात मीटर व लंबाई 30 मीटर बताई जा रही है। नवगछिया के एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने बताया कि हमें जानकारी मिली है। जिस कंपनी को निर्माण कार्य का जिम्मा दिया गया है, उसके द्वारा ठीक कराया जाएगा। वहीं एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अभिषेक ने कहा कि निर्माण के दौरान हादसे होते हैं। हादसे की वजह की तकनीकी त्रुटि का पता किया जा रहा है।

कोसी नदी पर हरियो त्रिमुहान के पास वोल्वो लोडर पर ले जा रहे सेगमेंट के दुर्घटना होने से एनएच 106 करीब 40 फीट क्षतिग्रस्त हुआ है। इस घटना में निर्माण एजेंसी के कर्मचारी बाल-बाल बच गए। गया। नदी में गिरे एक सेगमेंट के कारण पांच सेगमेंट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

आपको बता दें इसी जगह पहले भी दो बड़ी घटना हो चुकी है। एक बार तो नदी में तैयार किया गया संपूर्ण पिलर ही नदी के तेज बहाव में ध्वस्त हो गया था। दूसरी बार फिर ठीक इसी जगह पिलर धंस गया गया था। इसके बाद अभियंताओं की सलाह के बाद यहां दो पिलर का निर्माण कराया गया। बताया गया कि लंबे समय से विचाराधीन रहे बिहपुर से फुलौत तक कोसी नदी पर बन रहे पुल-सड़क का निर्माण हरिओ के त्रिमुहान घाट तक बनाया जा रहा है। इस परियोजना के तहत कोसी नदी पर 6.94 किमी लंबा पुल का निर्माण कराया जा रहा है। पुल के दोनों ओर 21.988 किमी सड़क का निर्माण हो रहा है। 2026 में इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है

Share:

  • एशिया कप में होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत! जल्द जारी होगा शेड्यूल

    Sun Jun 29 , 2025
    नई दिल्‍ली। भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच जारी टेंशन के बीच संशय था कि एशिया कप 2025 का आयोजन होगा कि नहीं। पहले रिपोर्ट्स आईं थीं कि भारत ने एशिया कप (Asia Cup) में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है, हालांकि बीसीसीआई सचिव ने इन सभी रिपोर्ट्स का खंडन कर दिया था। अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved