देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

एमपी में 19 मार्च तक बारिश की संभावना, प्रदेश के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

भोपाल (Bhopal) । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अगले 4 दिन यानी 19 मार्च तक ओले-बारिश (rain) का दौर चलेगा। मार्च में तीसरी बार शनिवार से मौसम बदलेगा। मंडला, डिंडोरी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं, जबकि 40 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलने का अनुमान भी है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आने से ऐसा होगा। जबलपुर (जबलपुर) समेत पूर्वी हिस्से के 26 जिलों में असर पड़ेगा। नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram division) में भी मौसम बदला रहेगा।

नए सिस्टम की एक्टिविटी से जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में ज्यादा असर रहेगा, जबकि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-उज्जैन संभाग में हल्के बादल छा सकते हैं। सिस्टम से पहले शुक्रवार को प्रदेश में गर्मी का असर बना रहा।

इसलिए बदलेगा मौसम
IMD भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, अभी उत्तरी ओडिशा के ऊपर से छत्तीसगढ़ होते हुए विदर्भ तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस कारण दक्षिण-पश्चिमी हवाएं अरब सागर से नमी ला रही है।

दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी से मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में भी नमी ला रही है। इस वजह से बारिश, ओले और तेज आंधी चल सकती है। जबलपुर संभाग के सभी जिलों में ओलावृष्टि और बारिश होगी। पूर्वी हिस्से में मौसम बदला रहेगा।


MP में 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम
16 मार्च: जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, कटनी, डिंडोरी और अपूपपुर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और ओले गिर सकते हैं।

17 मार्च: मंडला, डिंडोरी और छिंदवाड़ा में ओले-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, बैतूल, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में भी बारिश, ओले गिरने का अनुमान है।

18 मार्च: लगातार दूसरे दिन मंडला, डिंडोरी और पांढुर्णा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनके अलावा बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, जबलपुर, दमोह, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, मैहर, रीवा में भी बारिश-ओले का अनुमान है। 30 से 50Km प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।

19 मार्च: जबलपुर, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और डिंडोरी में तीसरे दिन भी मौसम बदला रहेगा। ओले गिरने के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, बालाघाट में भी बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं।

सिस्टम लौटने के बाद ऐसा रहेगा मौसम
20 मार्च की रात से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होगा। इसका असर भी प्रदेश में देखने को मिलेगा। इसके लौटने के बाद फिर से गर्मी का असर बढ़ेगा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के शहरों का 10 साल का रिकॉर्ड देखें तो आखिरी दिनों में यहां तेज गर्मी का ट्रेंड है। इससे अनुमान है कि 26 से 31 मार्च के बीच ज्यादातर शहरों में दिन का टेम्प्रेचर 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है।

भोपाल में बादल रहेंगे
राजधानी भोपाल में पिछले कुछ दिन से गर्मी का असर है। शुक्रवार को भी टेम्प्रेचर 33 डिग्री से अधिक रहा। शनिवार को भी गर्मी रहेगी, लेकिन रविवार से मौसम बदल जाएगा। 17, 18 और 19 मार्च को बादल छाए रहेंगे।

प्रदेश के कई शहरों में दिन में गर्मी का असर
बारिश-ओले से पहले शुक्रवार को प्रदेश के कई शहरों में दिन में गर्मी का असर रहा। सिवनी में पारा 36.8 डिग्री रहा, जबकि मंडला में 36.6 डिग्री, नर्मदापुरम में 36.2 डिग्री और खंडवा में पारा 36.1 डिग्री दर्ज किया गया।
बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 33.2 डिग्री, इंदौर में 33.1 डिग्री, ग्वालियर में 30.1 डिग्री, जबलपुर में 33.8 डिग्री और उज्जैन में पारा 33.5 डिग्री दर्ज किया गया। पचमढ़ी में सबसे कम 29.6 डिग्री तापमान रहा।

Share:

Next Post

जो देख-सुन नहीं सकते अब वे भी थिएटर जाकर फिल्मों का मजा ले पाएंगे! जाने कैसे

Sat Mar 16 , 2024
डेस्क। भारत सरकार (Indian Goverment) ने विजुअली इंपेयर्ड (visually impaired) और हियरिंग इंपेयर्ड (hearing impaired) (जो लोग देख या या सुन नहीं सकते) लोगों के लिए बड़ा फैसला लिया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने सिनेमाघरों में ऐसे लोगों के लिए फीचर फिल्मों के प्रदर्शन के दौरान कुछ नए दिशानिर्देश […]