
अहमदाबाद। गुजरात के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं, वलसाड, नवसारी, तापी सहित कई अन्य जिलों में भारी बारिश हुई है। गुजरात के खेड़ा जिले के नडियाद के अलग-अलग इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए, लगातार बारिश के साथ अहमदाबाद, पालड़ी, बोदकदेव, उस्मानपुरा और जोधपुर में भी जलजमाव देखा गया. अहमदाबाद में पिछले तीन दिनों में सीजन की 30 फीसदी बारिश हुई है।
भारी बारिश के बीच गुजरात आपदा प्रबंधन मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि राज्य सरकार ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था की है, मौजूदा हालात को देखते हुए अहमदाबाद नगर निगम ने सोमवार को शहर में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला किया, छोटा उदयपुर में रविवार को लगातार हो रही भारी बारिश से एक पुल का एक हिस्सा भी गिर गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved