
इंदौर, विकाससिंह राठौर। मानसून सीजन के 82 दिन बीत चुके हैं तब जाकर शहर में कुल बारिश का आधा पानी बरसा है। अब अगले 40 दिनों में इतना ही और पानी चाहिए, तब शहर अपना बारिश का कोटा पूरा कर पाएगा। इसे देखकर समझा जा सकता है कि इस बार शहर बारिश के मामले में काफी पीछे चल रहा है और आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की बहुत जरूरत है, ताकि शहर औसत बारिश का कोटा पूरा कर सके।
इंदौर में मानसून सीजन के 4 महीनों जून से सितंबर के बीच कुल औसत 37.5 इंच बारिश होती है। सीजन के 82 दिनों बाद अब तक सिर्फ 18.7 इंच बारिश हुई है, जो औसत का आधा है। जिसके चलते अब मानसून सीजन के बचे 40 दिनों में इतनी ही और बारिश की जरूरत है। यानी अगले 40 दिनों में रोज औसत आधा इंच बारिश होती है तब जाकर शहर अपना कोटा पूरा कर पाएगा। अगस्त के पिछले कुछ दिनों में शहर को अच्छी बारिश मिली है और आगे भी अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।
कल मध्य में पौन इंच, पश्चिम में आधा इंच भी नहीं
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह के बीच कुल 0.37 इंच बारिश हुई है। जबकि मध्य में रीगल सर्कल स्थित वेदर मॉनिटरिंग स्टेशन पर 0.72 इंच और पूर्वी शहर में कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम केंद्र पर 0.51 इंच बारिश दर्ज हुई है। कल सुबह से जारी बारिश के कारण दिन के तापमान में भारी कमी आई। दिन का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री रहा जो सामान्य से 2 डिग्री और 3.3 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री रहा जो सामान्य था।
अब तक की औसत बारिश से 6.7 इंच पीछे इंदौर
मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर में 25.4 इंच बारिश हो जानी चाहिए थी। जबकि हुई 18.7 इंच बारिश है। इस तरह शहर अब तक की औसत बारिश से 6.7 इंच पीछे चल रहा है। यह औसत पिछले कई सालों में अब तक होने वाली वर्षा के आधार पर ही निकाला जाता है। जिसे देखते हुए इस साल शहर में बारिश की कमी को समझा जा सकता है। मौसम विभाग ने आज भी शहर में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है।
पूर्वी शहर में 24.5 इंच, मध्य में 22.7 इंच बारिश
बारिश के मामले में इंदौर का पश्चिमी हिस्सा ही सबसे पिछड़ा हुआ है। पश्चिम में विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर जहां अब तक 18.7 इंच बारिश हुई है। वहीं मध्य में 22.7 इंच और पूर्वी शहर में 24.5 इंच बारिश हो चुकी है। इस तरह पूर्वी शहर बारिश में सबसे आगे चल रहा है और पश्चिम से पूर्व के दोनों केंद्रों की 10 किलोमीटर की दूरी में बारिश के मामले में 5.8 इंच का अंतर है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved