
मुंबई: मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) पिछले कुछ दिनों से चुनाव आयोग (Election Commission) पर जमकर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग ने मतदाता सूची (Voter List) में गड़बड़ी की है. आयोग का पर्दाफाश करने के लिए ठाकरे ने सत्याचा मोर्चा (Satyacha Morcha) निकालने का फैसला किया है. राज ठाकरे कल यानी गुरुवार को खुद मतदाता सूची में गड़बड़ी और हेरफेर को लेकर एक बड़ा खुलासा करने वाले हैं.
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के बाद अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) भी अपने ‘प्रेजेंटेशन’ के साथ मैदान में उतरने जा रही है. राज ठाकरे चुनाव आयोग की गड़बड़ी का खुलासा मुंबई के रंगशारदा सभागृह में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस कार्यक्रम में EVM मशीन और मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) में हुए कथित घोटालों पर मनसे एक विस्तृत प्रेजेंटेशन पेश करेगी. राज ठाकरे खुद मंच से लाव रे तो व्हिडिओ कहकर कुछ वीडियो सबूत भी दिखाने वाले हैं, जिससे वे आगामी चुनावों में हुई अनियमितताओं और वोटर लिस्ट में गड़बड़ीकी पोलल खोलेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved