
डेस्क। भारत (India) के विभिन्न राज्यों में गुरुवार को दशहरा (Dussehra) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में दशहरा के अवसर पर हथियारों की पूजा (Worship of Weapons) यानी शस्त्र पूजा का भी काफी चलन है। अब जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी दशहरा के दिन शस्त्र पूजा की है जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में राजा भैया के पास हथियारों का बड़ा जखीरा दिखा है।
कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने विजयादशमी पर शस्त्र पूजन किया है। राजा भैया के हथियारों के जखीरे का VIDEO सामने आया है। राजा भैया जब दशहरे पर पूजा कर रहे तब उनके सामने मेज पर 200 से ज्यादा हथियार सजाए गए थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद राजा भैया के शस्त्र पूजन की काफी चर्चा हो रही है।
विधायक राजा भैया ने विजयादशमी के अवसर पर कुंडा के बेंती स्थित राजभवन में शस्त्र पूजन किया है। विजयादशमी के दिन सनातन धर्म में शस्त्र पूजने का नियम है। हालांकि, इस वीडियो पर चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि रानी भानवी सिंह ने हाल ही में राजा भैया पर अवैध असलहों का जखीरा रखने का आरोप लगाया था। उन्होंने इस बारे में गृह मंत्री से भी शिकायत की थी।
बता दें कि विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का अपनी पत्नी भानवी सिंह से मतभेद चल रहा है। भानवी सिंह ने दावा किया था कि राजा भैया के यहां हथियारों का जखीरा है और वह उनकी हत्या करवा सकते हैं। भानवी सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके पति के पास अवैध, प्रतिबंधित और सामूहिक विनाश यानी मास डिस्ट्रक्शन वाले विदेशी हथियारों का जखीरा है। PMO ने मामले को गृह मंत्रालय को सौंप दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved