img-fluid

राजा रघुवंशी केसः सोनम के हो सकते हैं समलैंगिंक संबंध…कुंडली मिलाने वाले ज्योतिषी ने किए बड़े खुलासे

June 20, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) के राजा रघुवंशी मर्डर मामले (Raja Raghuvanshi case) में सोनम से उनकी कुंडली का मिलान करने वाले ज्योतिषाचार्य (Astrologer) ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने दावा किया है कि इस मामले में शामिल दूसरी महिला का खुलासा जल्द होगा। उन्होंने राजा के परिवार द्वारा पूछे गए कई सवालों के जवाब भी दिए। बताया जाता है कि राजा और उसके परिवार को लेकर की गई उनकी ज्यादातर भविष्यवाणियां सच साबित हुए हैं।


राजा रघुवंशी मर्डर मामले में ज्योतिषाचार्य अजय दुबे ने बड़े दावे और खुलासे किए हैं। पंडित अजय दुबे ने कहा राजा के परिवार ने सोनम की कुंडली से अपने बेटे की कुंडली का मिलान करवाया था। उन्होंने राजा के परिवार द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिएः-

सवालः राजा की तो हत्या हो गई लेकिन बहू सोनम कहां है
जवाब- सोनम जिंदा है और सुरक्षित है

सवालः सोनम जिंदा है तो कहां है
जवाब – उत्तर की दिशा में है

सवालः हत्या में कौन-कौन शामिल है
जवाब- तीन से चार लोग और महिला

सवालः वो महिला कौन है
जवाब- आपकी बहू सोनम

मर्डर मिस्ट्री में एक और महिला के शामिल होने का दावा
इसके अलावा ज्योतिषाचार्य अजय दुबे ने दावा किया है कि इस मर्डर मिस्ट्री में एक और महिला शामिल है। कहा कि दूसरी महिला का जल्द खुलासा होगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि दूसरी महिला सोनम की सहेली भी हो सकती है। कहा कि सोनम का सहेली से समलैंगिक संबंध हो सकते हैं।

…तो यह घटना नहीं होती
ज्योतिषाचार्य अजय दुबे ने कहा सोनम के परिवार ने राजा के परिवार को धोखा दिया है। कुंडली में मृत्युयोग था, इसकी जानकारी सोनम के परिवार ने राजा के परिवार को नहीं दी। अगर राजा के परिवार को मृत्युयोग की जानकारी दी जाती तो उसके उपाय किए जाते और ये घटना नहीं होती।

बहुत अड़ियल और जिद्दी लड़की है सोनम
कहा कि सोनम का पिछले 2 साल से प्रेम प्रंसग चल रहा था। वह बहुत अड़ियल और जिद्दी लड़की है। उसके कुंडली में राहु का योग था, इसलिए वो जो चाहती थी वही करती थी। सोनम की कुंडली देखकर पता चला कि जो वह हासिल करना चाहती थी, उसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकती थी। गौरतलब है कि अभी तक अजय दुबे के दावे सही निकले हैं।

Share:

  • ईरान-इजरायल जंग के बीच केंद्र से SGPC की मांग, कहा- गुरु ग्रंथ साहिब की रक्षा सुनिश्चित करे सरकार

    Fri Jun 20 , 2025
    अमृतसर । ईरान-इजरायल जंग (Iran-Israel War) के दौरान वहां के गुरुद्वारों (Gurdwaras) और श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) के पवित्र स्वरूपों का अपमान न हो इसके लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) ने केंद्र सरकार (Central government) से बड़ी मांग की है। धामी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved