img-fluid

राजा रघुवंशी मर्डर केस : मृतक के भाई ने सोनम के भाई गोविंद पर लगाया गंभीर आरोप

July 23, 2025

इंदौर। इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) के मर्डर केस में एकबार फिर नया मोड़ आ गया है। इस बार यह ट्विस्ट वारदात की मुख्य आरोपी और मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) के भाई गोविंद की वजह से आया है। दरअसल मृतक राजा का भाई विपिन मंगलवार को जब शिलॉन्ग पहुंचा तो उसे पता चला कि गोविंद कुछ दिनों से राज और सोनम दोनों के लिए वकील की तलाश कर रहा है, साथ ही वह केस से जुड़े सभी पहलुओं पर कई वकीलों से चर्चा भी कर चुका है। यह बात सुनकर विपिन के सब्र का बांध आज पर टूट गया और उसने सीधे तौर पर गोविंद पर डबल क्रॉस करने का आरोप लगा दिया। विपिन ने कहा कि राजा की हत्या को लेकर सोनम के भाई गोविंद ने अब तक जितनी भी बातें हमारे परिवार और मीडिया से कहीं हैं, वह सब झूठी साबित हुई हैं। साथ ही विपिन ने आरोप लगाया कि गोविंद हमारे परिवार को सीधे तौर पर धोखा दे रहा है। शिलॉन्ग पहुंचे विपिन ने वहां के अस्पताल में जाकर राजा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी मांगी।


उधर विपिन के इस बयान के बाद केस में नया मोड़ आ गया है, दरअसल राजा हत्याकांड के खुलासे के बाद गोविंद ने अबतक जितने भी दावे किए थे, वह कहीं ना कहीं एक के बाद एक झूठे ही साबित होते जा रहे हैं। इससे पहले मृतक के दोनों भाई विपिन और सचिन कई बार गोविंद पर शक जताते हुए उस पर यह आरोप लगा चुके थे कि वह कहीं ना कहीं झूठा है, हालांकि गोविंद ने हमेशा अपने आप को पाक साफ बताते हुए खुद राजा को न्याय दिलवाने की बात कहता रहा।
राजा के भाई विपिन ने सोनम के भाई गोविंद पर लगाया बड़ा आरोप, सोनम के भाई पर लगाया डबल क्रॉस करने का आरोप

राजा का शव मिलने के बाद से गोविंद ने जिस तरह से मीडिया के सामने आकर खुलकर बयानबाजी की थी और अपनी बहन के लिए कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए खुद को जिस तरह निर्दोष बताया था, उसके बाद सभी को उसकी बात पर यकीन भी हो गया था। लेकिन अब उसके द्वारा जिस तरह से सोनम और राज के लिए शिलॉन्ग में वकील तलाशने की खबर आई है, उससे इस पूरे केस में गोविंद की भूमिका कहीं ना कहीं संदिग्ध लग रही है।

हाल ही में राजा के परिवार के लोग उस समय फिर हैरान रह गए, जब उन्हें पता चला कि सबूत छिपाने के आरोपी शिलोम जेम्स को कोर्ट ने जमानत दे दी। इससे पहले, ग्वालियर से गिरफ्तार बलवीर अहिरवार और लोकेंद्र तोमर को भी जमानत मिल चुकी थी। जिसके बाद राजा का परिवार पुलिस की जांच में कई खामियां रहने का आरोप लगा रहा है। जिसके चलते कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत पेश नहीं किए जा सके।

बता दें कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की 11 मई को सोनम रघुवंशी से शादी हुई थी। दोनों 20 मई को हनीमून पर गुवाहाटी और शिलॉन्ग के लिए निकल गए थे। 23 मई को दोनों अचानक लापता हो गए। काफी तलाश के बाद 2 जून को राजा की लाश एक खाई में मिली थी। कई दिनों तक लापता रहने के बाद सोनम ने यूपी के गाजीपुर में सरेंडर किया था। आरोप है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर राजा के साथ हत्या की साजिश रची और उसके तीन दोस्तों की मदद से वारदात को अंजाम दिया।

Share:

  • टैक्स विवाद में कांग्रेस को कोई राहत नहीं, 199 करोड़ की आय पर चुकाना होंगा Tax

    Wed Jul 23 , 2025
    नई दिल्ली। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Main opposition Party Congress) को टैक्स विवाद (Tax dispute) में जोरदार झटका लगा है। इनकम टैक्स अपील ट्रिब्यूनल (Income Tax Appellate Tribunal.) ने 199 करोड़ रुपये की आय पर टैक्स डिमांड मामले में कांग्रेस की अपील खारिज कर दी है। इसके साथ ही ट्रिब्यूनल ने कहा है कि कांग्रेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved