img-fluid

राजामौली ने शेयर किया भावुक पोस्ट, विराट और श्रेयस का जिक्र करते हुए लिखा- ये वही इंसान है जो…

June 03, 2025

नई दिल्‍ली । ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में(Blockbuster Movies) देने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली(Director SS Rajamouli) ने आईपीएल 2025(ipl 2025) फाइनल से पहले एक इमोशनल पोस्ट शेयर(share emotional post) की है। बता दें, इस बार फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का आमना-सामना होने वाला है। ऐसे में उन्होंने अपनी पोस्ट में श्रेयस अय्यर और विराट कोहली का जिक्र किया है।

राजामौली का ट्वीट

राजामौली ने लिखा, “ये वही इंसान है जो दिल्ली को फाइनल तक लेकर गया था… फिर इसे टीम से ड्रॉप कर दिया गया। कोलकाता को ट्रॉफी जिताई… फिर इसे वहां से भी हटा दिया गया। अब पंजाब को 11 साल बाद फाइनल तक लेकर आया है। इस साल की ट्रॉफी श्रेयस को मिलनी चाहिए। श्रेयस का मुकाबला कोहली से है… जो साल दर साल रन बनाते आ रहे हैं। उनके लिए भी ये फाइनल आखिरी कड़ी है। ऐसे में फाइनल जो भी जीतेगा, दिल जरूर टूटेगा।”


 

क्या बोल रहे लोग?

बता दें, श्रेयस अय्यर इस बार पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई हैं। वहीं, विराट कोहली की RCB ने क्वालिफायर 1 में पंजाब को हराकर फाइनल में एंट्री पक्की की थी। राजामौली का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोगों को लग रहा है कि इस बार फाइनल सिर्फ ट्रॉफी का नहीं, बल्कि इमोशन्स का भी होगा – एक तरफ श्रेयस अय्यर की वापसी की जंग, दूसरी तरफ विराट कोहली का अधूरा सपना।

अनुष्का के साथ अहमदाबाद पहुंचे विराट

इसी बीच विराट और अनुष्का शर्मा सोमवार को अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। विराट ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी और उसके बाद दोनों वृंदावन में संत प्रेमानंद से आशीर्वाद लेने भी पहुंचे थे।

Share:

  • भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मैन्युफैक्चरिंग नहीं करेगी टेस्ला, केवल शोरूम खोलेगी

    Tue Jun 3 , 2025
    वाशिंगटन। एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) को भारत (India) में इलेक्ट्रिक कार की मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing of electric cars) में रुचि नहीं है, लेकिन वह देश में शोरूम स्थापित करने को इच्छुक है। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी (Union Heavy Industries Minister H.D. Kumaraswamy.) ने सोमवार को इस बात का खुलासा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved