बड़ी खबर

दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने


नई दिल्ली । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Rajasthan Chief Minister Bhajan Lal Sharma) ने दोनों उपमुख्यमंत्रियों दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा के साथ (Along with Both the Deputy Chief Ministers Diya Kumari and Prremchand Bairwa) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की (Met) । तीनों नेताओं ने गुरुवार को यहां दिल्ली में संसद भवन परिसर में स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर प्रदेश में सरकार चलाने को लेकर मार्गदर्शन प्राप्त किया और उन्हें प्रदेश के हालात से भी अवगत कराया।


प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक एक्स अकाउंट से मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए पोस्ट कर कहा गया है, “राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उपमुख्यमंत्रियों दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।” आपको बता दें कि राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार करने के लिए पार्टी के आला नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त करने और उनसे विचार विमर्श करने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर हैं।

राजस्थान में एक नए चेहरे को मुख्यमंत्री नियुक्त कर भाजपा आलाकमान ने पार्टी में नया नेतृत्व उभारने की कोशिश की है और अब पार्टी की कोशिश यह है कि राज्य में बनने वाले मंत्रिमंडल में सभी दिग्गज नेताओं के समर्थकों को किस तरह से जगह दी जाए, राजस्थान के सभी क्षेत्रों और सभी प्रभावी जातियों का किस तरह से ध्यान रखा जाए और पार्टी आलाकमान को यह भी तय करना है कि संसद सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद प्रदेश में विधायक की तरह काम करने के लिए तैयार हो जाने वाले नेताओं को भी क्या राजस्थान में बनने वाले नए मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है और अगर उन्हें शामिल किया जाता है तो उनकी भूमिका यानी उनका पोर्टफोलियो क्या हो। इस लिहाज से राजस्थान के मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को काफी अहम माना जा रहा है।

Share:

Next Post

महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर निगम द्वारा बम्बई बाजार में सडक किनारे से हटाए अतिक्रमण

Thu Dec 21 , 2023
दुकान के बाहर अतिक्रमण रखा 2 ट्रक से अधिक सामान किया जप्त इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) द्वारा शहर (City) के यातायात प्रबंधन (traffic management) को बेहतर बनाने के साथ ही राहगीरो के फुटपाथ पर उपयोग को दृष्टिगत रखते हुए, शहर के मध्य क्षेत्र व आस-पास के बाजारो व प्रमुख स्थानो पर दुकानदारो […]