img-fluid

राजस्थान: नीले ड्रम में मिला युवक का शव, पत्नी और तीन बच्चे गायब

August 18, 2025

अलवर. राजस्थान (Rajasthan) के खैरथल तिजारा जिले में एक मकान की छत पर नीले ड्रम (blue drum) में युवक (youth) का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि युवक उत्तर प्रदेश (UP) का रहने वाला था और अपने परिवार के साथ किशनगढ़ बास स्थित आदर्श कॉलोनी में किराए के घर में रहता था. फिलहाल उसकी पत्नी और तीनों बच्चे गायब हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

डीएसपी राजेंद्र सिंह निर्वाण ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मूल निवासी हंसराम उर्फ सूरज के रूप में हुई है. हंसराम अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ किशनगढ़बास की आदर्श कॉलोनी में रहता था. पड़ोसियों द्वारा दुर्गंध की शिकायत के बाद शव की खोज की गई, जिस पर गले पर धारदार हथियार से वार किया गया था.


शव को जल्दी सड़ने के लिए डाला गया था नमक
निर्वाण ने कहा कि शव को जल्दी सड़ने के लिए उस पर नमक डाला गया था. हंसराम पिछले डेढ़ महीने से छत पर किराए के कमरे में रह रहा था और एक ईंट भट्टे पर काम करता था. उसकी पत्नी सुनीता, उसके तीन बच्चे शनिवार से लापता हैं.

डीएसपी ने आगे कहा कि मृतक शराब का आदी था और अक्सर शराब पीता था. शनिवार शाम से हंसराम के परिवार का कोई पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है. पुलिस ने लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है.

Share:

  • चिराग पासवान ने बताई आरजेडी-कांग्रेस की कमजोरी, कहा- SIR और EVM पर विपक्ष फैला रहा भ्रम

    Mon Aug 18 , 2025
    पटना । लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि बिहार (Bihar) में एसआईआर (मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान) कोई मुद्दा नहीं है। जैसे विपक्ष (Opposition) का ईवीएम और संविधान (EVM and Constitution) को लेकर फैलाया हुआ भ्रम धराशाई हुआ, वैसे ही एसआईआर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved