img-fluid

राजगढ़ : पति ने दिखाई हैवानियत, बहस के दौरान काटी पत्नी की नाक, पति फरार

December 05, 2021

राजगढ़ । राजगढ़ जिले (Rajgarh District) के बरखेड़ा खुर्रम गांव में एक पति (Husband) की हैवानियत सामने आई है. घर में शुक्रवार सुबह पत्नी (Wife) से किसी बात को लेकर बहस हुई तो गुस्साए युवक ने चाकू लेकर पत्नी की नाक काट दी. उसके जबड़े, गले और पेट पर भी चाकू से वार किए. हमले के बाद हैवान पति फरार हो गया. परिजनों ने सरपंच को खबर देकर विवाहिता को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया, लेकिन हालात गंभीर होने पर विवाहिता को भोपाल रेफर किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, बरखेड़ा खुर्रम गांव में रहने वाले दिनेश वर्मा का उसकी पत्नी चंदा बाई से झगड़ा हो गया था. इस दौरान दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि दिनेश भड़क गया और चाकू ले आया. आरोपी ने चाकू से चंदा बाई की नाक काट दी. उसका गुस्सा इस पर भी शांत नहीं हुआ तो उसने महिला के गले, जबड़े, पेट सहित शरीर के कई हिस्सों पर वार किए. इसके बाद उसने घर से बाहर दौड़ लगा दी. शोर सुनकर घर के अन्य हिस्सों में रह रहे परिजन बाहर निकल आए और गांव के सरपंच सुरेंद्र सिंह सोनगिरा को जानकारी दी. गंभीर रूप से घायल चंदा को उसके ससुर और देवर छापीहेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. यहां प्राथमिक उपचार किया गया, इसके बाद गंभीर हालत के चलते चंदा को भोपाल रेफर कर दिया है.


बयान के लिए भोपाल जाएगी राजगढ़ पुलिस
छापीहेड़ा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के मेडीकल ऑफिसर डॉ. केएन भीलवारे ने बताया कि चंदा बाई को नाक सहित चार जगह गंभीर चोंटे हैं. गले मे चाकू लगने से बोलने की स्थिति में नहीं है. खबर लगते ही छापीहेड़ा थाना से पुलिस टीम अस्पताल पहुंची थी, लेकिन चंदा बयान नहीं दे पाई. छापीहेड़ा थाना के टीआई जयप्रकाश चौहान ने बताया कि विवाहिता के बयान के लिए SI को भेजा था, लेकिन वह बोलने की स्थिति में नहीं थी. बयान नहीं होने से अभी तक केस दर्ज नहीं हो सका है. विवाहिता की हालत में सुधार होने पर एक टीम भोपाल जाकर बयान दर्ज करेगी, उसके आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा.

Share:

  • आठ साल की उम्र में बना खतरनाक कातिल, आज दुनिया में सबसे छोटे सीरियल किलर के नाम से मशहूर

    Sun Dec 5 , 2021
    नई दिल्ली। आपने फिल्मों में कई सीरियल किलर(serial killer) देखें होंगे. जो अपनी सनक के चलते बड़ी बेदर्दी से लोगों की जान ले लेते हैं. लेकिन रियल लाइफ(Real Life) में ऐसे सीरियल किलर (serial killer) के बारे में शायद ही सुना होगा. आम तौर पर सीरियल किलर (serial killer) बड़ी उम्र के होते हैं. लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved