img-fluid

राजकुमार राव ने खोले बचपन के राज, अनजानी शादियों में किया करते थे मजेदार खुराफात

January 05, 2026

नई दिल्ली। राजकुमार राव(Rajkummar Rao) बताईं अपने(Our) बचपन की शैतानियांत्रबचपन की शैतानियां(बचपन की शैतानियां)शादी के सीजन में (During the wedding season)किया करते थे यह काम। एक शादी में(At a wedding)खाना(Eat)और दूसरी में मीठा खाने(Eating sweets in the second one) जाया करते थे स्त्री फेम एक्टर।(Stree fame actor)

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Bollywood actor Rajkummar Rao)अपने(Our)मस्तमौला देसी अंदाज(Carefree, rustic style) के लिए चर्चा में रहते हैं।लेकिन क्या आप जानते हैं(But do you know?) कि बचपन (Childhood)में वो अभी से कहीं ज्यादा शरारती(Naughty)हुआ करते थे। राजकुमार राव(Rajkummar Rao)ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वो बचपन में अनजानी शादियों में जाकर खूब खुराफात किया करते थे। वह दूसरों की शादियों में जाकर खाना खा लिया करते थे और ऐसा वह जान बूझकर अलग-अलग शादियों में किया करते थे। राजकुमार राव ने एक इंटरव्यू के दौरान यह पूरा वाकया बताया।


  • जान बूझकर किया करते थे यह काम
    राजकुमार राव और वामिका गब्बी एक इंटरव्यू में बातचीत के लिए पहुंचे थे जब बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने किसी बिना बुलाए अनजानी शादी में जाकर खाना खाया है? जवाब में राजकुमार राव ने कहा, “बहुत किया है। बचपन में किया है ना। एक बार में दो-दो शादियों में करता था। ऐसे कि इस वाली में खाना खा लिया, तो अब मिठाई कहां खाएं? तो अरे वहां पर भी एक शादी है तो वहां पर जाकर मिठाई खाएंगे। तो उस पार्क में जाकर दूसरी शादी में मिठाई खाकर आते थे।”

    वामिका गब्बी ने सुनाया अपना किस्सा
    राजकुमार राव ने कहा कि मजेदार दिन हुआ करते थे वो, बहुत मजा आता था। वहीं वामिका गब्बी ने बताया कि उन्होंने जिंदगी में सिर्फ एक बार ऐसा किया है, और वह भी थ्रिल के लिए। उतने कोई मजे नहीं किए, लेकिन हां एक बार किया था चंडीगढ़ में। बता दें कि राजकुमार राव की पिछली फिल्म ‘मालिक’ और ‘भूल चूक माफ’ थीं। बात उनकी अपकमिंग फिल्मों की करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘पति पत्नी और वो दो’ में काम करते नजर आएंगे। इसके अलावा वह सौरव गांगुली की बायोपिक फिल्म में भी नजर आने वाले हैं।

    Share:

  • भारत सीमा के पास बवाल, नेपाल की मस्जिद में तोड़फोड़ के बाद भड़की हिंसा

    Mon Jan 5 , 2026
    डेस्क: नेपाल (Nepal) में पिछले साल GEN-Z आंदोलन ने पूरे देश को हिलाया. इसी के बाद अब सोशल मीडिया (Social Media) पर कथित धार्मिक सामग्री (Alleged Religious Material) वाले एक वीडियो को लेकर फिर से देश में आशांति फैल गई है. देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. रविवार को यह विरोध प्रदर्शन हिंसक हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved