बड़ी खबर

पुलवामा में शहीदों के परिजनों से पुलिस के दुर्व्यवहार पर राजनाथ सिंह खफा, CM गहलोत को किया फोन

नई दिल्‍ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को फ़ोन कर पुलवामा में शहीद के परिवारवालों के साथ दुर्व्यवहार का मामला उठाया. उन्‍होंने इस मामले में मुख्‍यमंत्री से सख्‍त कार्रवाई करने को कहा. बता दें, तीन शहीद जवानों की पत्नियों ने सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया था. उनका कहना है कि राज्य सरकार ने उनसे किए वादों को पूरा नहीं किया.

उनका यह भी आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस वालों ने मारपीट की. गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF के तीन जवानों के परिजन कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की मांग को लेकर सोमवार को कांग्रेस नेता सचिन पायलट के आवास पर पहुंचे थे.

पीड़ित परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि राज्य सरकार ने परिवारों से कई वादे किए थे जो अब तक पूरे नहीं किए गए हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उनसे नहीं मिल रहे हैं. सदस्यों ने कहा कि अब कांग्रेस आलाकमान ही एकमात्र विकल्प बचा है. शहीदों की पत्नियों की मांगों में उनकी (शहीद की) प्रतिमाएं लगाना, अनुकम्पा के आधार पर परिजनों की नियुक्ति, उनके गांवों में सड़कों का निर्माण आदि शामिल हैं.पायलट से उनके आवास पर मुलाकात के बाद परिजन आवास के मुख्य द्वार के बाहर धरने पर बैठ गए.


पायलट ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘अगर इच्छा शक्ति है, तो हर चीज का समाधान निकल सकता है, लेकिन पिछले दिनों जिस प्रकार से पुलिस का व्यवहार रहा वो सच में निंदनीय है.. ऐसा नहीं होना चाहिए था बल्कि जो इसके लिये जिम्मेदार हैं उन पर भी कार्रवाई करनी चाहिए.”उन्होंने कहा, ‘‘अगर नियमों में कोई बदलाव करना है तो राज्य सरकार करे.मामला शहीदों के परिजनों से जुड़ा है.साथ ही पुलिस के व्यवहार को भी सही नहीं कहा जा सकता.”

बाद में पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर शहीद जवानों की पत्नियों के साथ कथित पुलिस दुर्व्यवहार की जांच की मांग की. उन्होंने अनुकम्पा के आधार पर नौकरी के नियमों में नरमी बरतने जैसी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का भी अनुरोध किया. उल्लेखनीय है कि जयपुर के शहीद स्मारक पर पिछले कुछ दिनों से धरने पर बैठे शहीदों के परिवार के सदस्यों के साथ पुलिस ने उस समय कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया, जब वे राजभवन में राज्यपाल को ज्ञापन देने के बाद वहां से मुख्यमंत्री आवास की ओर पैदल मार्च कर रहे थे.

बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में शहीदों के परिवार के सदस्य राज्य सरकार द्वारा उनसे किए गए वादों को पूरा करवाने की मांग को लेकर 28 फरवरी से धरने पर बैठे हैं. बीजेपीसांसद ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “न्याय के लिये दर दर भटक रही वीरांगनाओं ने आज सचिन पायलट के निवास पर पहुंच कर अपना दुखड़ा सुनाया. मुझे आशा है कि महिलाओं को सुरक्षा और सुविधा देने का दावा करने वाली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उच्च पदस्थ पदाधिकारियों तक वे उनकी विपरीत परिस्थिति को अवश्य ही पहुंचाएंगे.”

Share:

Next Post

कोनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

Tue Mar 7 , 2023
शिलांग । नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख (NPP Chief) कोनराड संगमा (Konrad Sangma) ने लगातार दूसरी बार (For the Second Consecutive Term) मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में (As Chief Minister of Meghalaya) शपथ ली (Sworn In) । प्रेस्टन टाइनसॉन्ग और स्नियावभालंग धर ने शिलांग में मेघालय के उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली। मेघालय […]