img-fluid

राखी सावंत को गिरफ्तारी का डर? आदिल दुर्रानी ने लगाया फरार होने का आरोप

March 17, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। बॉलीवुड (Bollywood)की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Queen Rakhi Sawant)अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर आए दिन सुर्खियों (headlines)में बनी रहती हैं। पिछले दिनों उनके एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी (Ex-husband Adil Durrani)ने दूसरी शादी कर ली और बताया कि क्योंकि राखी ने उन्हें धोखे में रखकर शादी की थी, इसलिए उन्हें दूसरी शादी करने का पूरा अधिकार है। अब एक ताजा इंटरव्यू में आदिल ने कहा है कि राखी ‘फरार’ हैं और पिछले चार महीने से दुबई में रह रही हैं। आदिल दुर्रानी ने एक्ट्रेस के जल्द ही गिरफ्तार होने की बात कही है।

आदिल दुर्रानी ने की हैं राखी के खिलाफ FIR?

बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में आदिल दुर्रानी ने कहा, “बहुत सारी FIR फाइल की हैं मैंने राखी के खिलाफ। अब वो दुबई में क्यों है? क्योंकि उसके ऊपर हमने केस किया है उसकी वजह से उसको जमानत नहीं मिल रही है। वो पिछले 4-5 महीनों से भारत से फरार है। इसी वजह से वो अभी दुबई में है।” मालूम हो कि राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी से शादी करके इस्लाम कुबूल कर लिया था और फिर काफी वक्त तक बुरके में नजर आई थीं। बाद में उन्होंने अपने पति पर धोखेबाज होने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ कम्प्लेंट करके उन्हें जेल भिजवा दिया।

राखी सावंत को नहीं मिल रही है जमानत?


इसी इंटरव्यू में आदिल दुर्रानी ने बताया, “अगर वो भारत आती है तो अगले 2 घंटों के भीतर वो सलाखों के पीछे होगी। उसे जमानत नहीं मिल पाएगी क्योंकि 67A का FIR हमने फाइल किया है, मजिस्ट्रेस, सेशन्स और हाई कोर्ट ने उसकी याचिका अस्वीकार कर दी है। यहां तक कि उसने सुप्रीम कोर्ट में भी जमानत के लिए अर्जी डाली है लेकिन उसकी एप्लिकेशन को तवज्जो नहीं मिली है।” बता दें कि सोमी खान से शादी करने को लेकर आदिल दुर्रानी हाल ही में चर्चा का विषय रहे हैं।

राखी सावंत और आदिल दुर्रानी की कहानी

सोमी खान और सबा खान रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 17 का हिस्सा रहीं थीं। बिग बॉस 12 में इन दोनों ने काफी लंबा सफर तय किया था हालांकि विनर नहीं बन पाईं। आदिल दुर्रानी और राखी सावंत की शादी की बात करें तो पिछले साल शादी में धोखा देने जैसे तमाम आरोपों के बाद दोनों अलग हो गए थे। फरवरी 2023 में आदिल दुर्रानी को गिरफ्तार कर लिया गया था और तकरीबन 5 महीने तक जेल की हवा खाने के बाद उन्हें जमानत मिल गई थी।

Share:

  • कल से शुरू होंगे इन राशियां के अच्छे दिन, 289 दिनों तक शनि देंगे लाभ

    Sun Mar 17 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। शनि ग्रह (saturn)की चाल बेहद महत्वपूर्व (extremely important)मानी जाती है। ज्योतिष गणना के अनुसार, शनि बेहद धीमी गति में राशि बदलते हैं। शनि शुभ (Shani auspicious)हो तो व्यक्ति जीरो से हीरो (zero to hero)भी बन जाता है। वहीं, शनि कमजोर हो तो काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। शनि इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved