
मुंबई। राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार(Disha Parmar) की शादी (Wedding) हो चुकी है. शादी के बाद राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) ने एक रिसेप्शन पार्टी होस्ट (reception party host) की थी. इस पार्टी में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने अपने टीवी जगत के कई दोस्तों को इनवाइट किया. ‘बिग बॉस 14’ में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की को-कंटेस्टेंट रहीं राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने इस मौके पर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की दुल्हन दिशा परमार(Disha Parmar) को एक कीमती तोहफा दिया है.
राखी सावंत ने दिशा परमार के लिए गिफ्ट में एक नेकलेस दिया है. इस वीडियो में राखी ने नेकलेस का डब्बा हाथ में लिया हुआ है. जिसे वह वीडियो के अंत में खोलकर दिखाती भी हैं. यह नेकलेस देखने से काफी कीमती नजर आ रहा है.
बता दें कि राहुल वैद्य शो खत्म होने के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं. किसी न किसी कारण वह सोशल मीडिया पर छाए रहे हैं. राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने शो के दौरान ही टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) को प्रपोज किया था. बिग बॉस के घर में ही राहुल और दिशा का रिश्ता ऑफिशियल हुआ था जिसके बाद से ही दोनों के फैंस इनके शादी का इंतजार कर रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved