
मुंबई। बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) बुधवार के एपिसोड के प्रोमो (Promo) में, राखी (Rakhi Sawant) एक भावनात्मक रूप से टूटती हुई दिखाई दे रही हैं। राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) से बात करते हुए, वह कहती है: “मेरे पति शादीशुदा हैं। उन्होंने मुझे नहीं बताया। मै कितना दर्द सहूँ? उनका एक बच्चा है; मेरा एक बच्चा भी नहीं है।” राहुल उन्हे धैर्य से सुनते है और फिर राखी के टूटने पर उसे सांत्वना देता है।
प्रोमो में अभिनव (Abhinav Shukla) और राखी के बीच तीखी बहस भी दिखाई गई है और साथ ही रुबीना (Rubina Dilaik)ने राखी पर एक पानी की बाल्टी फेकती दिखी। राखी को यह कहते हुए सुना जाता है: “मैंने अब तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन अब मैं कहूंगी। मैंने अब तक सभी का सम्मान किया है, लेकिन अब समय समाप्त हो गया है।” अगले कुछ शॉट्स में अभिनव को ताना मारते हुए दिखाया गया है: “क्या आपकी पत्नी ने आपको राखी से न बोलने का आदेश दिया है? पत्नी कहती है कि ‘उठो’ तो आप उठते हैं, अगर वह ‘बैठने’ की आज्ञा देती है, तो आप आदेश का पालन करते हैं।”
राखी, अभिनव के प्रति अपने स्नेह को शो मे खुल कर प्रदर्शित कर चुकी है । जबकि सलमान ने इसे एक ‘मनोरंजन’ स्टन्ट माना था। अभिनव ने भी आवेश में कहा था कि ‘अगर यह मनोरंजन है, तो मैं अभी घर जाना चाहता हूं।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved