मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म रामायण की जबसे अनाउंसमेंट हुई है तबसे फिल्म को लेकर काफी बज है। इस फिल्म में कई स्टार्स हैं जिसमें रवि दुबे भी हैं। रवि फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं। अब रवि ने बताया कि फिल्म में काम करने का उनका एक्सपीरियंस कैसा था। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि रणबीर ने इस किरदार के लिए काफी बलिदान दिए हैं।
रणबीर ने कई सैक्रिफाइज किए
रणबीर को लेकर वह बोले, ‘रणबीर भाई ने इस फिल्म के लिए काफी सैक्रिफाइज(त्याग) किए हैं। ये एक यज्ञ की तरह है। हम सबने वो किया है जो हम कर सकते थे अपने किरदार के लिए। हमने अपने बिहेवियर, रिएक्शन यहां तक कि बोलने में भी बदलाव किए हैं।’
रामायण के सेट का एक्सपीरियंस
रवि ने आगे रामायण को यज्ञ से कम्पेयर करते हुए कहा, ‘मैं 25 साल से सेट पर हूं और आम तौर पर सेट पर काफी शोर-शराबा था। लेकिन मैंने कभी सेट पर ऐसे प्यार से चीजें होती नहीं दिखी। सब क्लॉकवर्क की तरह चलता रहा, एक भी शिफ्ट आगे बढ़ी नहीं। सब समय पर रहते थे और सबने हमारे शिप के कमांडर नितेश सर को सरेंडर कर दिया था।’
सरगुन बोलीं मेरा वनवास खत्म हो गया
वहीं सरगुन ने रवि के इस किरदार को लेकर कहा, ‘मैं रवि के साथ 14 साल से हूं और ऐसा लगता है मेरा वनवास खत्म हो गया है। इतने साल से मैं चाहती थी कि वह एक ऐसा किरदार करें जिससे लोग उनका ऐसा साइड देख सकें जो मैं देखती आई हूं। फिलहाल मैं इन्हें उस किरदार से अलग नहीं कर सकती।’
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved