बड़ी खबर

रानिल विक्रमसिंघे चुने गए श्रीलंका के नए राष्ट्रपति, 6 बार रह चुके हैं प्रधानमंत्री


कोलंबो: श्रीलंका में जारी आर्थिक व सियासी संकट के बीच आज देश के नए राष्ट्रपति का चुनाव हो गया है. रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं. विक्रमसिंघे इससे पहले 6 बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं. बीते दिनों सियासी उथल-पुथल के बीच उन्होंने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. गोटबया राजपक्षे के देश छोड़कर भागने के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति की भूमिका निभा रहे थे.

राष्ट्रपति की रेस में विक्रमसिंघे का मुकाबला दुल्लास अल्हाप्पेरुमा (Dullas Alahapperuma) और अनुरा कुमारा दिसानायके (Anura Kumara Dissanayake ) से था. वोटिंग स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू हुई. पहला वोट स्पीकर और दूसरा वोट रानिल विक्रमसिंघे ने डाला. 225 सांसदों ने गुप्त मतदान में वरीयता के क्रम में उम्मीदवारों की रैंकिंग की.


गोटबया की जगह राष्ट्रपति बनने वाला उम्मीदवार त्रिपक्षीय मुकाबले में जीत कर एक ऐसे देश का प्रमुख बनेगा जो पहले ही कंगाल हो चुका है. IMF के साथ बेलआउट पैकेज के लिए बात कर रहा है. श्रीलंका में 22 मिलियन लोग खाने, ईंधन और दवाईयों की किल्लत झेल रहे हैं. नए राष्ट्रपति नवंबर 2024 तक पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे के शेष कार्यकाल के लिए पद पर रहेंगे.

Share:

Next Post

मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से 100 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित

Wed Jul 20 , 2022
कल तक नजर आएगा ट्रेनों पर असर, कल की पुरी-इंदौर ट्रेन भी निरस्त, हजारों यात्री परेशान इंदौर। रतलाम से दाहोद के बीच 17 जुलाई की रात एक माल गाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण 36 घंटे तक दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग बुरी तरह से प्रभावित हुआ। इस दौरान 100 से ज्यादा ट्रेनों […]