खेल

Ranji Trophy : हिमाचल को घर पर मिली दूसरी हार, बड़ौदा ने पारी और 18 रन से हराया

धर्मशाला (Dharamshala)। रणजी ट्राफी (Ranji Trophy) के इलीट ग्रुप के मैच (elite group match) में हिमाचल प्रदेश की टीम (Himachal Pradesh team) को अपने ही घर पर बड़ी हार का समाना करना पड़ा है। बड़ौदा (Baroda) ने मेजबान हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) को पारी और 18 रन से मात दी है।


हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बड़ौदा ने पहली पारी में 482 रन का बड़ा स्कोर बनाया। इसके जवाब में हिमाचल प्रदेश की टीम पहली पारी में 184 रन पर ही ढेर हो गई। इसके बाद हिमाचल को फाॅलोआन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। बड़ौदा ने हिमाचल को दूसरी पारी के लिए आमंत्रित किया लेकिन इसमें भी हिमाचल की टीम 280 रन ही बना सकी। दोनों पारियों का कुल स्कोर भी बड़ौदा की पहली पारी के स्कोर को पार नही कर पाया, जिसके चलते बड़ौदा ने यह मैच पारी और 18 रन जीत लिया।

इससे पूर्व बीते 19 जनवरी से शुरू हुए इस मैच में हिमाचल ने टास जीता और बड़ौदा को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। बड़ौदा की ओर से शास्वत रावत के 207 और शिवालिक शर्मा के 188 रनों की बदौलत पहली पारी में 482 रनों का बड़ा स्कोर बना। शास्वत रावत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले रणजी मैच में भी हिमाचल को उत्तराखंड ने शिकस्त दी थी।

Share:

Next Post

Ranji Trophy : चेतेश्वर पुजारा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पूरे किए 20,000 रन

Mon Jan 22 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) और सौराष्ट्र के दिग्गज बल्लेबाज (Saurashtra’s legendary batsman) चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट (first class cricket) में 20,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले भारत के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने […]