img-fluid

रणजीत हनुमान मंदिर में बनेगा आकर्षक गेट और बाउंड्रीवाल

December 13, 2020


इन्दौर। नगर निगम अब कई स्थानों पर फिर से विकास कार्य शुरू कराने जा रहा है। पिछले कई दिनों से आर्थिक स्थिति के चलते कार्य बंद पड़े हुए थे। रणजीत हनुमान मंदिर परिसर में विशालकाय गेट बनाने के साथ-साथ विद्युतीकरण के कार्यों के साथ-साथ बाउंड्रीवाल बनाने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। वहीं विधायक निधि और निगम के द्वारा कई क्षेत्रों में विकास कार्य भी कराए जाना है।
नगर निगम ने पिछले कई दिनों से खाली खजाने के चलते जरूरी कार्यों की ही मंजूरी देना शुरू की थी और कई जगह बगीचों से लेकर कई सरकारी स्कूलों और चौराहों के साथ-साथ रोटरियों के कार्य ठप पड़े थे, जो प्रस्ताव पहले मंजूर हो चुके थे, उन पर भी कार्य शुरू नहीं हो पा रहे थे। आज निगम ने करीब 10 से ज्यादा स्थानों पर काम शुरू करने केलिए टेंडर जारी कर दिए हैं, इनमें रणजीत हनुमान मंदिर परिसर क्षेत्र में विशालकाय गेट बनाने से लेकर विद्युतीकरण के साथ ही बाउंड्रीवाल बनाई जाना है, िजस पर करीब 90 लाख खर्च अनुमानित है। वहीं दूसरी और वार्ड 65 के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर की तीन सडक़ों को जनसहयोग से बनाया गया जाएगा। करीब पौने दो करोड़ की लागत से यह कार्य होंगे। वहीं वार्ड 23 के अंतर्गत यशोदा नगर और कई अन्य क्षेत्रों में डामरीकरण के कार्य झोन 11 में डेली कॉलेज क्षेत्र सडक़ का कार्य और हवा बंगला झोन के अंतर्गत और झोन 17 के अंतर्गत भी कई कार्य कराए जाना है। इनमें सामुदायिक भवन के निर्माण से लेकर हवा बंगला कार्यालय भवन में आवश्यक मरम्मत कराई जाना भी प्रस्तावित है।

Share:

  • पटरी पर लोडिंग वाहन कैसे आया, रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

    Sun Dec 13 , 2020
    रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा की चौकी है लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर, लेकिन रात में नहीं रहते हैं अधिकारी और जवान इन्दौर। लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर लोडिंग वाहन और इंटरसिटी एक्सप्रेस में हुई टक्कर के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी रेलवे सुरक्षा बल आरोपियों तक पहुंच नहीं पाया, जबकि लोडिंग वाहन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved