img-fluid

डर की वजह से रणवीर सिंह ने पहले ठुकराई थी पद्मावत भंसाली का फनी गुस्सा देखकर बदला फैसला

January 08, 2026

नई दिल्ली। साल 2018 में आई फिल्म पद्मावत ब्लॉकबस्टर हिट(Padmaavat blockbuster hit) रही थी। फिल्म की IMDb रेटिंग 7.1 है और इसने उस वक्त रिकॉर्ड तोड़(record-breaking) कमाई की थी। फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)राजा रावल रत्न सिंह( Ratan Singh) के किरदार में नजर आए थे और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी (AlauddinKhilji)का किरदार निभाते नजर आए थे। फिल्म में रणवीर सिंह के काम की खूब तारीफ हुई थी और कई लोगों ने तो यह तक कहा कि वह शाहिद कपूर के किरदार को निगल गए। लेकिन क्या आपको पता है कि रणवीर सिंह असल में यह आइकॉनिक रोल करने ही नहीं वाले थे।

रणवीर ने मना किया तो चिढ़ गए
रणवीर सिंह ने निर्देशक भंसाली को यह रोल करने से मना कर दिया था। वहीं संजय लीला भंसाली बहुत दिल से चाहते थे कि रणवीर सिंह ही यह किरदार निभाएं। यही वजह थी कि जब रणवीर ने मना किया तो भंसाली चिढ़ गए और झल्लाहट में उन्होंने जो बात कही, उसी की वजह से रणवीर सिंह ने इस रोल के लिए हां कह दी। आज पद्मावत में उनका अलाउद्दीन खिलजी का किरदार रणवीर सिंह के कुछ सबसे आइकॉनिक किरदारों में गिना जाता है। चलिए जानते हैं रणवीर और भंसाली के बीच की वो बातचीत।
रणवीर सिंह को लगा था यह डर
रणवीर सिंह ने अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया, “मुझे याद है वह पल, जब बालकनी में बैठे मच्छी करी खाते हुए मैंने संजय सर (संजय लीला भंसाली) से कहा था कि ‘सर, यह किरदार मुझे शायद एक ऐसे अंधेरे गड्ढे में ले जाएगा जहां से मैं शायद वापस न आ पाऊं। मैं खुद को इस किरदार में थोड़ा पागल होते हुए देख पा रहा हूं और मुझे नहीं पता कि मैं अपनी जिंदगी के इस मोड़ पर इसके लिए तैयार हूं या नहीं।’ दरअसल उन दिनों रणवीर सिंह की जिंदगी में चीजें अच्छी हो रही थीं और वह इस तरह का रोल नहीं करना चाह रहे थे।


  •  

    भंसाली ने गुस्से में कही यह बात
    एक्टर ने कहा, “उस वक्त मैं बहुत खुश था, मेरी और दीपिका की शादी होने वाली थी, सब कुछ बहुत खुशनुमा था। लेकिन तभी सर (भंसाली) चिढ़ गए, उन्होंने अपना तौलिया प्लेट में पटका और कहा ‘मेरे बच्चे, क्या तुम ऐसा किरदार नहीं निभाना चाहते जिसके पास 75 किलो का जिगरा हो?’ और बस, उसी पल मैंने फैसला कर लिया।” रणवीर सिंह का यह फिल्म साइन करना उनके करियर का ऐसा टर्निंग प्वॉइंट बना कि आज की तारीख में अलाउद्दीन खिलजी को याद करते ही रणवीर का चेहरा आंखों के सामने आता है।

    Share:

  • Unlock Exclusive Bonus Offers at Sky Hills for GB Players - Limited Time!

    Thu Jan 8 , 2026
    Discover exclusive bonus offers at Sky Hills for GB players! Don't miss out on these amazing deals.
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved