
डेस्क। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) पिछले महीने से बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर लगातार इतिहास रचती आ रही है। चाहे रोज की कमाई हो या वीकेंड का तूफानी कलेक्शन, फिल्म शुरू से ही एक मिशन मोड में नजर आ रही थी। बड़े-बड़े रिकॉर्ड टूटते चले गए, लेकिन एक सबसे बड़ा लक्ष्य अब भी बाकी था, भारत में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनने का। यह रिकॉर्ड अब तक बॉलीवुड के पास नहीं, बल्कि तेलुगु सिनेमा की ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) के नाम था, लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। मंगलवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ ही ‘धुरंधर’ ने वह ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ दिया और खुद को अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म के तौर पर स्थापित कर दिया।
फिल्म ने अपने पांचवें हफ्ते में भी शानदार पकड़ बनाए रखी है। सोमवार को ‘धुरंधर’ ने ₹5.40 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। खास बात यह रही कि यह आंकड़ा पिछले शुक्रवार के ₹9.70 करोड़ के मुकाबले 50 प्रतिशत से भी कम की गिरावट दर्शाता है, जो फिल्म की जबरदस्त स्थिरता का सबूत है। इससे साफ हो गया कि ‘धुरंधर’ अभी थकने वाली नहीं है और दर्शकों का प्यार लगातार बना हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब ₹5 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। सोमवार तक फिल्म की कुल नेट कमाई ₹825.70 करोड़ तक पहुंच चुकी थी। मंगलवार की कमाई जुड़ने के बाद 33 दिनों में ‘धुरंधर’ का कुल नेट कलेक्शन लगभग ₹831 करोड़ हो गया है।
करीब ₹831 करोड़ के नेट कलेक्शन के साथ ‘धुरंधर’ अब भारत में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। इस आंकड़े के साथ रणवीर सिंह की इस फिल्म ने न सिर्फ ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि बॉलीवुड के लिए वह ताज भी वापस ले आई, जो कुछ समय से साउथ सिनेमा के पास था। यह उपलब्धि सिर्फ एक रिकॉर्ड तक सीमित नहीं है ‘धुरंधर’ ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved