इन्दौर! कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह (Manish Singh) ने शुक्रवार को शहर के आपराधिक गतिविधियों में लिप्त कुख्यात अपराधी सुनील पासी (Sunil Passi) पुत्र अमरलाल पासी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (national security law) में निरूद्ध करने के आदेश जारी किये हैं।
जारी आदेश के अनुसार उक्त आरोपित वर्ष 1993 से ही अनेक आपराधिक गतिविधियों में लगातार लिप्त है। उसके विरूद्ध 31 अपराध पंजीबद्ध हैं, जिनमें थाना बाणगंगा इन्दौर में 27 प्रकरण एवं थाना एरोड्रम में 04 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। आरोपित द्वारा आमजन के साथ मारपीट करना, लोगों से अवैध वसूली करना, अवैध हथियारों से मारपीट कर हत्या का प्रयास करना, चाकू-छूरे से मारपीट कर घायल करना, जान से मारने की धमकी देना, अवैध रूप से शस्त्र रखना, अवैध शराब का विक्रय करना आदि जैसे अपराध लगातार घटित किए जा रहे हैं। आरोपित के कारण लोक व्यवस्था को गंभीर खतरा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved