img-fluid

आपराधिक गतिविधियों में लिप्त सुनील पासी पर रासुका की कार्रवाई

August 19, 2022

इन्दौर! कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह (Manish Singh) ने शुक्रवार को शहर के आपराधिक गतिविधियों में लिप्त कुख्यात अपराधी सुनील पासी (Sunil Passi) पुत्र अमरलाल पासी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (national security law) में निरूद्ध करने के आदेश जारी किये हैं।

 

जारी आदेश के अनुसार उक्त आरोपित वर्ष 1993 से ही अनेक आपराधिक गतिविधियों में लगातार लिप्त है। उसके विरूद्ध 31 अपराध पंजीबद्ध हैं, जिनमें थाना बाणगंगा इन्दौर में 27 प्रकरण एवं थाना एरोड्रम में 04 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। आरोपित द्वारा आमजन के साथ मारपीट करना, लोगों से अवैध वसूली करना, अवैध हथियारों से मारपीट कर हत्या का प्रयास करना, चाकू-छूरे से मारपीट कर घायल करना, जान से मारने की धमकी देना, अवैध रूप से शस्त्र रखना, अवैध शराब का विक्रय करना आदि जैसे अपराध लगातार घटित किए जा रहे हैं। आरोपित के कारण लोक व्यवस्था को गंभीर खतरा है।



कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह द्वारा पुलिस उपायुक्त (जोन-03), जिला इन्दौर के प्रतिवेदन एवं प्रभारी थाना बाणगंगा के कथन से सहमत होते हुए सुनील पासी निवासी 61,ऋषिनगर थाना बाणगंगा इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के तहत गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं।

 

Share:

  • 19 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

    Fri Aug 19 , 2022
    1. CBI को लेकर बड़ा फैसला करने की तैयारी में महाराष्ट्र सरकार! हट सकते हैं Restrictions सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (Central Investigation Bureau-CBI) को लेकर महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) जल्दी बड़ी फैसला ले सकती है। खबर है कि राज्य में जांच एजेंसी पर लगे प्रतिबंधों को हटाया (restrictions removed) जा सकता है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved