
जबलपुर। बरेला क्षेत्रातंर्गत गौर पुलिस ने कोसमघाट के पास दबिश देकर कच्ची शराब लेकर जा रहे दो आरोपियों को दबोचा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 70 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। वहीं सिहोरा पुलिस ने मनसकरा के जंगल में अवैध शराब छिपाकर रखने वाले व्यक्ति को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने 65 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। गौर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती देरशाम मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति कोसमघाट के पास अवैध शराब लेकर किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे है। जिस पर तत्काल ही घेराबंदी कर आरोपी धनपुरी चौराह निवासी कमलेश पटेल व बम्हनी निवासी मोहन चक्रवती को पकड़ा। जो कि अपनी मोटर साइकिल क्रमांक सीजी-07 एलडी-3667 में दो केन रखे हुए मिले, जिसमें 35-35 लीटर कच्ची शराब भरी हुई थी। वहीं सिहोरा पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मनसकरा भटिया के जंगल में दबिश देकर 42 वर्षीय आरोपी बृजेश कोरकू कुचबंधिया को गिरफ्तार कर उसके पास से 65 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved