img-fluid

अनुष्का शर्मा के टोटके से जीती RCB, विराट कोहली को रोता देख सेलेब्स ने यूं किया रिएक्ट

June 04, 2025

अहमदाबाद। विराट कोहली (Virat Kohli) ने आखिरकार आईपीएल (IPL 2025) की ट्रॉफी जीत ली है। विराट के साथ-साथ सेलेब्स भी आरसीबी (RCB) की जीत का जश्न मना रहे हैं। पढ़िए विराट को रोता देख किसने क्या कहा।

आरसीबी ने जीता खिताब
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 17 साल के इंतजार के बाद आखिरकार IPL 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है।

अनुष्का का टोटका
अनुष्का ने आईपीएल 2025 क्वालीफायर 1 में व्हाइट शर्ट पहनी थी और उस दिन आरसीबी जीत गई थी। आज भी अनुष्का ने व्हाइट शर्ट पहनी और विराट कोहली का सपना पूरा हो गया।

सोनू सूद
सोनू सूद ने विराट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आरसीबी! मेहनत का फल मीठा होता है। विराट भाई और टीम, ढेर सारी बधाइयां। पंजाब, आपने दिल से खेला।’


रणवीर सिंह
रणवीर सिंह ने विराट कोहली और एबी डी विलियर्स की फोटो शेयर कर लिखा, ‘ये सबकुछ है।’

अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन ने लिखा, ‘आखिरकार….ए साला कप नमदे! हम इस पल का पिछले 18 सालों से इंतजार कर रहे थे। बहुत बहुत बधाई आरसीबी।’

अनन्या पांडे
अनन्या पांडे, विराट कोहली को राेता देख इमोशनल हो गईं। उन्होंने विराट की फोटो शेयर करते हुए रोने वाला इमोजी बनाया है।

इला अरुण
इला अरुण ने लिखा, ‘बधाई हो विराट। हम बहुत खुश हैं कि आखिरकार 18 नंबर काम कर गया। आरसीबी की पूरी टीम को बधाई। हम आईपीएल में आपको मिस करेंगे। आपका योगदान बहुत बड़ा है।’

अली गोनी
अली गोनी ने विराट का रोने वाला वीडियो शेयर कर लिखा, ’18 साल की वफादारी। 18 सीजन की उम्मीद। वे हंसे, उन्होंने संदेह किया, उन्होंने मजाक उड़ाया…लेकिन आज, राजा ने वह हासिल किया जिसके वे वास्तव में हकदार थे। यह हर आंसू, हर ट्रोल, हर “शायद अगले साल” के लिए है। #विराट कोहली।’

एल्विश यादव
एल्विश ने लिखा, ‘बधाई हो आरसीबी, आखिरकार आपने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत ली, बहुत खुश हूं विराट भाई। #आईपीएलफाइनल।’

Share:

  • राहुल गांधी ने MP कांग्रेस के कुछ नेताओं पर कसा तीखा तंज, बताया BJP का एजेंट

    Wed Jun 4 , 2025
    भोपाल । ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत कांग्रेस (Congress) संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से भोपाल (Bhopal) में बैठकें करने आए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जाते-जाते मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) के कुछ नेताओं को बीजेपी (BJP) का एजेंट करार दिया. राहुल गांधी ने किसी नेता का नाम तो नहीं लिया, लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved