img-fluid

रेडीमेड कारोबारी ने फांसी लगाकर दी जान…

July 26, 2025

  • मां बोली- पत्नी ने थाने में बंद करवाकर पिटवाया

इन्दौर। एक रेडीमेड कारोबारी ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसकी मां का आरोप है कि उसे उसकी पत्नी प्रताडि़त करती थी। एक बार तो उसे जेल पहुंचा चुकी है। इस बार कारखाने में आग लगाने का इल्जाम लगाकर पुलिस से पिटवाया था, इसी से वह आहत था। कारोबारी ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो भी बनाया था। 40 साल के मिथुन पिता गंगाराम निवासी गणेश नगर हीरानगर के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। मिथुन की मां राजुकमारी ने आरोप लगाया कि उसे उसकी पत्नी प्रताडि़त करती थी, जिसके चलते उसने फांसी लगाई।


कुछ दिनों पहले मिथुन के गणेश नगर स्थित कारखाने में आग लग गई थी, जिसमें मिथुन भी फंस गया था। आसपास के लोगों ने मिथुन को बाहर निकाला, तब जाकर उसकी जान बची थी। बाद में मिथुन की पत्नी ने हीरानगर थाने में कह दिया था कि मिथुन ने ही कारखाने में आग लगाई। उसे पुलिस ने थाने में बंद कर पीटा था। इससे पहले भी मिथुन पर झूठा इल्जाम लगाकर उसे जेल पहुंचाया दिया था। जेल जाने के बाद मिथुन का स्वास्थ्य खराब रहने लगा और उसके ऑपरेशन भी हुए थे। मिथुन की मां का यह भी आरोप है कि उसकी पत्नी उसे समय पर दवाइयां नहीं देती थी, जिसके चलते वह बीमार रहता था। साथ ही उसके मकान और कारखाना भी पत्नी ने हड़प लिया। मिथुन ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो भी बनाया। पुलिस मामले में आगे कार्रवाई करने की बात कह रही है।

Share:

  • शहीद स्मारक पर सैनिकों को याद किया, बजाई राष्ट्रीय धुन

    Sat Jul 26 , 2025
    किला रोड पर बने स्मारक पर रैली के रूप में पहुंचे स्काउट-गाइड इन्दौर। कारगिल विजय दिवस पर आज सुबह 15वीं बटालियन किला रोड पर बने स्मारक पर स्काउट-गाइड और स्कूली बच्चे रैली के रूप में पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित कर देशभक्ति के नारे लगाए। इस अवसर पर बंैड पार्टी ने राष्ट्रीय धुन बजाई और देशभक्ति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved