img-fluid

भारत की तरह पाकिस्तान में शुरू होने जा रहा रियलिटी शो ‘तमाशा’, 100 दिन चलेगा ड्रामा

July 25, 2024

मुंबई (Mumbai)। आज हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान की, जहां बिग बॉस (pakistan big boss) की तरह तमाशा नाम से रिएलिटी शो चलाया जाता है. अब जल्द ही इसका तीसरा सीजन शुरू होने जा रहा है. भारत की तरह पाकिस्तान में भी इस रिएलिटी शो (reality show) के बड़े फैंस हैं.

भारत में तो इन दिनों बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 छाया हुआ है. हाल ही में बिग बॉस मराठी का भी प्रोमो जारी किया गया, जिसे रितेश देशमुख होस्ट करेंगे. लेकिन इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो की सरहद पार भी बड़ी डिमांड है. जी हां हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान की, जहां बिग बॉस की तरह तमाशा नाम से रिएलिटी शो चलाया जाता है. अब जल्द ही इसका तीसरा सीजन शुरू होने जा रहा है. भारत की तरह पाकिस्तान में भी इस रिएलिटी शो के बड़े फैंस हैं.


विनर उमर को 25 लाख रुपये इनामी राशि के तौर पर दी गई थी. तमाशा घर का लोकेशन कराची में सेट किया गया था. इसके 43 एपिसोड्स एयर किए गए थे. सेकेंड सीजन में किसकी हुई जीततमाशा सीजन 2 का आगाज 5 अगस्त 2023 को हुआ था. वहीं एक अक्टूबर 2022 को इसका फिनाले एपिसोड ARY डिजिटल चैनल पर रात 10 बजे शो टेलीकास्ट किया गया था. इस शो को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. दूसरे सीजन को भी अदनान सिद्दीकी ने ही होस्ट किया था. लेकिन सेकेंड सीजन में 14 कंटेस्टेंट्स बुलाए गए थे, और इसके 49 एपिसोड्स एयर किए गए थे.

Share:

  • बच्चे पैदा करने के लिए स्पेशल बजट, तकनीक में मास्टर देश में घटती आबादी

    Thu Jul 25 , 2024
    नई दिल्ली: भारत एक युवा देश है, जिसकी आबादी लगभग 130 करोड़ है. पूरी दुनिया में भारत की आबादी सबसे ज्यादा है, जिसके बाद चीन का नंबर है. भारतीय सरकार जहां अपनी आबादी को नियंत्रित करने के लिए काम कर रही है वहीं तकनीक में मास्टर एक ऐसा देश है जिसकी घटती आबादी उस के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved