img-fluid

भारत में Realme 8 सीरीज जल्‍द हो सकती है लांच, यह होगा खास

December 16, 2020

लंबे समय से खबरें सामने आ रही हैं कि Realme नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है और जल्द ही उन्हें बाजार में उतार सकती है। पिछले दिनों सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि Realme अब Narzo 30 सीरीज को बाजार में उतारने की प्लानिंग कर रही है। लेकिन अब चर्चा है कि कंपनी Narzo 30 सीरीज नहीं बल्कि Realme 8 सीरीज से पर्दा उठाने वाली है। इसके साथ ही Realme 8 सीरीज की लॉन्च डेट से जुड़ी जानकारी भी सामने आई है।

Realme 8 सीरीज के तहत कंपनी Realme 8 और Realme 8 Pro को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इस सीरीज को कंपनी कई शानदार और अपग्रेडेड फीचर्स के साथ बाजार में उतारेगी। जबकि पहले खबर थी Narzo 30 सीरीज लॉन्च की जाएगी।

टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें जानकारी दी गई है कि Realme की नई सीरीज Narzo 30 नहीं, बल्कि Realme 8 होगी। इस सीरीज के तहत कंपनी Realme 8 और Realme 8 Pro को लेकर आएगी। यह सीरीज अगले साल जनवरी 2021 में बाजार में दस्तक देगी। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

बता दें कि Realme 8 कंपनी की Realme 7 सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन होगी। जिसे इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया ​था। वहीं इस सीरीज के तहत कंपनी ने हाल ही में Realme 7 5G स्मार्टफोन को यूके में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में Octa-Core MediaTek Dimensity 800 प्रोसेसर दिया गया है। भारतीय कीमत के अनुसार यह 27,400 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। Realme 7 5G स्मार्टफोन बाल्टिक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Realme 7 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है। जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है और एक मैक्रो सेंसर उपलब्ध है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में यूजर्स को 30W डार्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।

Share:

  • पुलवामा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक आतंकी गिरफ्तार

    Wed Dec 16 , 2020
    पुलवामा । जिले के मलिकपोरा इलाके से बुधवार को पुलिस ने नाके के दौरान एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के समय आतंकी एक आटो में सवार था। पुलिस ने आटो को भी कब्जे में ले लिया है। कुछ अवैध हथियार बरामद हुए हैं। पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार मतदान के दौरान कश्मीर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved