
इन्दौर। इंदौर यातायात पुलिस के सामने हर दिन एक से दो ऐसे मामले आ रहे हैं, जिसमें रेड लाइट उल्लंघन पर प्रबंधन केंद्र से जानकारी निकाले जाने पर दोपहिया से लेकर चार पहिया, ऑटो रिक्शा की बड़ी समन शुल्क राशि निकल रही है। कल भी एक कार चालक के 25 आरएलवीडी चालान निकले।
यशवंत रोड चौराहे पर सूबेदार सुरेंद्रसिंह चौहान के सामने रेड लाइट का उल्लंघन कर गुजर रही कार (एमपी09-सीएफ-9275) को रोककर प्रबंधन केंद्र से जानकारी निकाली तो उसके 25 आरएलवीडी चालान निकले। कार चालक से मौके पर ही इन चालानों की बकाया राशि 12 हजार 500 रुपए जमा करवाई गई। इसके अलावा कल महू नाका पर भी ऐसे ही एक कार चालक की गलती उसे साढ़े चार हजार रुपए की पड़ी। प्रबंधन केंद्र से कार (एमपी09-एचई-0311) के 9 आरएलवीडी चालान निकले।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved