
इन्दोर। । आज दोपहर क्राइम ब्रांच ने एक कपड़ा व्यापारी के घर दबिश देकर लाखों की कीमत के कपड़े बरामद किए। यह कपड़े ब्रांडेड कंपनियों का मोनो लगाकर काफी किए हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार साधु वासवानी बगीचे के समीप समीप कपड़ा व्यापारी किशन (फर्म इंडिया कलेक्शन) के मालिक के घर दोपहर को क्राइम ब्रांच ने दबिश दी। क्राइम ब्रांच के पास नामी कंपनियों ने शिकायत की थी कि उनकी कंपनी का डुप्लीकेट माल कई सालों से उक्त व्यापारी द्वारा बेचा जा रहा है।पुलिस ने जैसे ही रेड डाली तो व्यापारी का आलीशान बंगला कपड़ों से भरा मिला। यह सारे कपड़े बाहर से बुलाए गए थे। लेकिन इनमें सबसे अधिक प्रचलित कंपनियों के अलग से टैग लगा दिए थे। पुलिस ने माल जप्त कर मौके पर पंचनामा बनाया। बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच ने कारवाई की भनक स्थानीय जूनि इंदौर पुलिस को लगने तक नहीं दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved