
ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में एक कलयुगी चचेरे भाई की करतूत सामने आई हैं। जहां भाई ने अपनी चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इतना ही उसे ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण कर उससे पैसे भी ऐंठना चाहे। जब युवती की शादी पक्की ही तो युवक ने दो बार तुड़वा दी, जिससे परेशान युवती ने पुलिस से शिकायत कीहै। वहीं पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी चचेरा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी हैं।
दरअसल ग्वालियर इंदरगंज थाना क्षेत्र रामबाग कॉलोनी पारदी मोहल्ले में रहने वाली 28 साल की युवती ने शिकायत में बताया कि उसके पिता का कई साल पहले निधन हो गया था। उसकी मां किसी तरह दूसरों के घरों में जाकर मेहनत मजदूरी करती है। जबकि उसके दो भाई भी मजदूर हैं। छह महीने पहले एक दिन वह घर में अकेली थी तब उसका चचेरा भाई सुनील घर आ गया और उसके साथ दुष्कर्म कर घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद युवती को बदनाम करने की धमकी देकर उसका शोषण करता रहा।
आरोपी ने पीड़िता से पैसे भी ऐठना चाहे, यहां तक कि इस भाई ने दो बार उसके सगाई संबंध को भी तुड़वा दिया। जिससे परेशान युवती ने अपनी मां को आरोपी चचेरे भाई की पूरी हरकत बताई और जिसके बाद मां के साथ थाने में पहुचकर शिकायत की। वहीं पुलिस ने फरियादी पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी चचेरे भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार आंगे की कार्रवाई कर पूछताछ शुरू कर दी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved