img-fluid

Reliance Jio और Bharti Airtel आए साथ, खरीदेंगे मिलकर स्पेक्ट्रम, ग्राहकों को ये होगा फायदा

April 07, 2021


नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने कहा है कि उसने आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), दिल्ली (Delhi Circle) और मुंबई सर्किल ( Mumbai Circle) में 800 मेगाहर्ट्ज (800Mhz) बैंड में कुछ स्पेक्ट्रम (Spectrum) खरीदने को लेकर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के साथ समझौता किया है. यह सौदा करीब 1,497 करोड़ रुपये का है.

बयान के मुताबिक रिलायंस जियो (Reliance Jio) 800 मेगाहर्ट्ज बैंड (Megahertz Band) में आंध्र प्रदेश, दिल्ली और मुंबई (Delhi and Mumbai) में एक्स्ट्रा स्पेक्ट्रम का यूज कर अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं दे सकेगी. इन तीनों सर्किल में रिलायंस जियो के पास कुल 7.5 मेगाहर्ट्ज अतिरिक्त स्पेक्ट्रम उपलब्ध होगा. जियो के अनुसार यह समझौता दूरसंचार विभाग द्वारा जारी स्पेक्ट्रम कारोबार के दिशानिर्देशों के अनुसार किया गया है. समझौता नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है.

वहीं, Airtel ने भी अलग से बयान में इस समझौते की पुष्टि करते हुए कहा कि इसके तहत कंपनी को अतिरिक्त स्पेक्ट्रम देने के एवज में जियो से 1,037.6 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसके अलावा जियो स्पेक्ट्रम को लेकर 459 करोड़ रुपये का भुगतान बाद में करेगी जो सौदा संबंधित समायोजन पर निर्भर है. कंपनी के मुताबिक समझौते के तहत Jio को Airtel के 800Mhz स्पेक्ट्रम में उपयोग के अधिकार के तहत आंध्रा में 3.75 मेगाहर्ट्ज, दिल्ली में 1.25 मेगाहर्ट्ज और मुंबई में 2.50 मेगाहर्ट्ज ट्रांसफर किये जाएंगे.

इसी में Jio के मुताबिक नये स्पेक्ट्रम के जुड़ने के साथ ही रिलायंस जियो का बुनियादी ढांचा और नेटवर्क क्षमता और बेहतर होगी. बयान में कहा गया है कि स्पेक्ट्रम यूज से जुड़े इस समझौते के बाद रिलायंस जियो के पास मुंबई सर्किल के 800Mhz बैंड में 2X15 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम वहीं आंध्र प्रदेश और दिल्ली सर्किल में 800Mhz बैंड में 2X10 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम उपलब्ध होंगे. जिससे इन सर्किलों में ग्राहक सेवाओं को और मजबूत किया जा सकेगा.

Share:

  • Kareena ने 26 हजार का मास्क लगाकर फोटो की शेयर, फैंस को दिया ये खास मैसेज

    Wed Apr 7 , 2021
    नई दिल्ली । मुंबई में तो कोरोना वायरस (Corona virus) के आंकड़े आसमान छू रहे हैं. पिछले कुछ समय के अंदर ही रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, परेश रावल, विक्की कौशल, गोविंदा, भूमि पेडनेकर और अक्षय कुमार समेत कई सारे कलाकार इसकी चपेट में आ गए हैं. ऐसे में इंडस्ट्री के अंदर भी माहौल सहमा हुआ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved