img-fluid

रोबोट चौराहे से रोबोट हटा

June 07, 2023

इंदौर (Indore)। बर्फानीधाम चौराहे पर लगा सिग्नल दिखाने वाला शहर का पहला रोबोट तकनीकी परेशानी के कारण हटा लिया गया है। अब यहां पोर्टेबल सिग्नल से ही काम चलाया जाएगा। पिछले दिनों रोबोट में तकनीकी परेशानी के चलते यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए पोर्टेबल सिग्नल रखे गए थे, लेकिन रोबोट में बार-बार आ रही परेशानी के बाद आज सुबह इस चौराहे से रोबोट को हटाकर पोर्टेबल सिग्नल को उसके स्थान पर लगा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मेट्रो के काम के चलते इस चौराहे से लेकर रेडिसन तक कई बार शाम को यातायात व्यवस्था गड़बड़ा जाती है।


ऐसे में तकनीकी खराबी के कारण रोबोट का बंद होना परेशानी और यातायात जाम का कारण बन रहा था। यह पहली बार नहीं है, जब इस चौराहे पर रोबोट की तकनीकी खराबी को लेकर शिकायत आई हो। कई बार बारिश में तो एक बार एक सिरफिरा भी इस रोबोट को नुकसान पहुंचा चुका है। इसीलिए अब यहां पोर्टेबल सिग्नल लगा दिया गया है।

Share:

  • नहीं हो पा रही इंदौर में नए जीपी, एजीपी की नियुक्तियां

    Wed Jun 7 , 2023
    15 जून तक तीसरी बार नाम मंगाए, जिला जज का पत्र जारी इंदौर (Indore)। इंदौर की जिला कोर्ट में सरकार की ओर से प्रकरणों में पैरवी के लिए लंबे समय से जीपी (लोक अभियोजक) और एबीपी (अतिरिक्त लोक अभियोजक) की नियुक्तियां नहीं हो पा रही हैं। अब तीसरी बार इन पदों के लिए आगामी 15 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved