img-fluid

रिपोर्ट में दावा: कम उम्र के होते जा रहे हैं अरबों डॉलर के AI स्टार्टअप्स के संस्थापक

January 25, 2026

वाशिंगटन। एआई यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स (AI Unicorn Startups) में संस्थापकों की औसत उम्र तेजी से कम हो रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 में जहां यह औसत उम्र 40 साल थी, वहीं 2024 में घटकर 29 साल रह गई है। खास बात यह है कि यह ट्रेंड मुख्य रूप से एआई सेक्टर तक सीमित है।

एआई यूनिकॉर्न्स में संस्थापकों की औसत उम्र में तेज गिरावट दर्ज की रही है। ग्लोबल अर्ली-स्टेज वेंचर कैपिटल फर्म एंटलर की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक एआई यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स के संस्थापकों की औसत उम्र 2021 में 40 वर्ष के उच्चस्तर से गिरकर 2024 में 29 वर्ष रह गई है।



  • इस रिपोर्ट के लिए एंटलर ने वैश्विक स्तर पर 1,629 यूनिकॉर्न कंपनियों और 3,512 संस्थापकों का विश्लेषण किया। यह ट्रेंड खास तौर पर एआई सेक्टर तक सीमित है। 2014 में यूनिकॉर्न बनने वाले स्टार्टअप्स के संस्थापकों की औसत उम्र 30 वर्ष थी, जबकि 2022 से 2024 के बीच यूनिकॉर्न दर्जा हासिल करने वालों की औसत उम्र बढ़कर 34 वर्ष हो गई।

    22 साल के संस्थापक और 10 अरब डॉलर का वैल्यूएशन
    एआई आधारित टैलेंट और रिक्रूटमेंट प्लेटफॉर्म मर्कर भी इसी ट्रेंड का उदाहरण है। इस स्टार्टअप की सह-स्थापना ब्रेंडन फूडी, आदर्श हीरेमथ और सूर्या मिधा ने की थी और तीनों की उम्र फिलहाल सिर्फ 22 वर्ष है। हाल ही में मर्कर का वैल्यूएशन 10 अरब डॉलर से अधिक आंका गया। युवा संस्थापकों की यह बढ़ती भूमिका एआई सेक्टर की तेजी से बदलती प्रकृति को दर्शाती है।

    Share:

  • अवामी लीग के पूर्व सांसद का बड़ा दावा, बांग्लादेश पर पाकिस्तानी सेना और ISI ने किया कब्जा?

    Sun Jan 25 , 2026
    ढाका। अवामी लीग (Awami League) के पूर्व सांसद बहाउद्दीन नसीम ने बांग्लादेश (Bangladesh) में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) और सेना की कथित मौजूदगी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अंतरिम प्रशासन पर विदेशी प्रभाव को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। बहाउद्दीन नसीम ने एएनआई से बातचीत करते हुए दावा किया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved