img-fluid

रिपोर्ट ने खोल दी पाकिस्तान के चुनाव की पोल, 2024 में इमरान खान के साथ हुआ था तगड़ा ‘खेल’

October 01, 2025

इस्लामाबाद । पाकिस्तान में 2024 के आम चुनावों (Pakistan general elections) को लेकर राष्ट्रमंडल पर्यवेक्षक समूह (COG) ने अपनी रिपोर्ट में गंभीर चिंताएं व्यक्त की हैं। गुडलक जोनाथन (Goodluck Jonathan) के नेतृत्व वाले इस 13 सदस्यीय दल की अंतिम रिपोर्ट चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता, पारदर्शिता और समावेशिता पर असर डालने वाले कई मुद्दों पर केंद्रित है। रिपोर्ट में विशेष रूप से इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को क्रिकेट बैट चुनाव चिन्ह से वंचित रखने का मामला उठाया गया है, जिसके कारण पार्टी के उम्मीदवारों को निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में चुनाव लड़ना पड़ा।



चुनाव चिन्ह और उम्मीदवार पंजीकरण का मुद्दा

पीटीआई को बैट सिंबल न दिए जाने और उसके उम्मीदवारों को मजबूरन स्वतंत्र बनाए जाने से चुनावी मैदान असमान हो गया। जोनाथन ने कहा कि चुनाव पूर्व अवधि में हमने कई चिंताजनक कारकों पर ध्यान दिया, जिनमें सबसे प्रमुख पीटीआई को बैट चिन्ह न आवंटित करना और उसके उम्मीदवारों को स्वतंत्र के रूप में पंजीकृत कराना था।

न्यायिक फैसलों का प्रभाव

चुनाव से ठीक पहले इमरान खान को तीन मामलों में दोषी ठहराने जैसे फैसलों ने राजनीतिक स्वतंत्रताओं को सीमित कर दिया, खासकर पीटीआई समर्थकों के लिए। रिपोर्ट में उल्लेख है कि ये फैसले सामूहिक रूप से एक पक्ष को नुकसान पहुंचाते हैं, भले ही अलग-अलग देखने पर वे न्यायोचित लगें।

मौलिक अधिकारों पर असर

रिपोर्ट में संगठन गठन, सभा करने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर लगाई गईं सीमाओं का जिक्र है, जो पीटीआई पर सबसे ज्यादा भारी पड़ी। इसके अलावा पत्रकारों पर उत्पीड़न का माहौल, प्रेस स्वतंत्रता पर प्रतिबंध और मीडिया कर्मियों के खिलाफ हिंसा की प्रवृत्ति भी चिंता का विषय बनी रही।

मोबाइल सेवाओं पर पाबंदियां

रिपोर्ट में चुनाव की रात मोबाइल सेवाओं के बंद होने को पारदर्शिता के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया गया है, जिसने परिणामों की तत्काल रिपोर्टिंग में देरी का कारण बना।

राष्ट्रमंडल महासचिव शर्ली बोचवे ने समूह के समर्पण की प्रशंसा की और पाकिस्तानी अधिकारियों से इन सिफारिशों को लागू करने के लिए सतत संवाद पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमारा समूह पाकिस्तान के भविष्य के चुनावों के लिए कई सावधानीपूर्ण सिफारिशें प्रस्तुत करता है, जिन्हें राष्ट्रमंडल की साझा सीख और सहयोग की भावना से अपनाया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान में लोकतंत्र की संभावनाएं असीमित हैं।

Share:

  • मध्यप्रदेश के बाघ की हड्डियों की चीन में तस्करी, इंटरपोल की रडार पर इंटरनेशनल स्मगलर

    Wed Oct 1 , 2025
    भोपाल. वन्यजीव अपराध (Wildlife crime) के खिलाफ एक बड़ी सफलता में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (STSF) की कोशिश से इंटरपोल (Interpol) ने अंतर्राष्ट्रीय बाघ तस्कर (Tiger smugglers) ढरके लामा उर्फ टरके लामा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. नेपाल का रहने वाला आरोपी पिछले 10 वर्षों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved