
इंदौर। मल्हारगंज (Malharganj) स्थित छोटा गणपति मंदिर (Chota Ganpati Temple) के सामने बड़ी संख्या में रहवासी और दुकानदार मंच (Forum) लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, इनका कहना है कि मेट्रो स्टेशन (Metro Station) यहां पर अधिकारियों की मनमानी के चलते बनाया जा रहा है. इससे स्थानीय लोगों को परेशानी होगी, बच्चों को खेलने, युवा बुजुर्गों को टहलने के लिए बगीचे खत्म हो जाएगा। विरोध प्रदर्शन में मनोज श्रीवास्तव, महेश राठी, शेखर गिरी, अंकित दुबे, डॉ सुनीता हरलालका, हिमांशु शास्त्री, रीना नीमा,स्वाति जोशी, राम सुदालिया आदि बड़ी संख्या में रहवासी और दुकानदार मंच लगाकर मेट्रो स्टेशन का विरोध कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved