उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

40 दिन बाद भी नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास के निवासियों को कनेक्शन, लोग खा रहे हैं चक्कर

उज्जैन। प्रधानमंत्री आवास की जिस मल्टी का उद्घाटन करने स्वयं मुख्यमंत्री आए थे, उस मल्टी के वासियों को अभी तक विद्युत मंडल की कारगुजारी के चलते कनेक्शन नहीं मिल पाया है। 152 घरों की बिजली नगर निगम के अस्थाई कनेक्शन से रोशन हो रही है। विद्युत मंडल से विद्युत का कनेक्शन लेने के नियम कायदे और कागज कितने लगते है कि आम आदमी का विद्युत कनेक्शन लेना मुश्किल है। ऐसा ही एक बड़ा उदाहरण कानीपुरा की मल्टी का है। यहाँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री आवास की मल्टी का उद्घाटन किया था। इसमें ईडब्ल्यूएस क्वार्टर्स में 152 परिवार निवास कर रहे हैं। 40 दिन बीत जाने के बाद भी इन निवासियों को अभी तक मीटर नहीं मिल पाया और ना ही विद्युत कनेक्शन हो पाया है। ऐसे में यह सभी रहवासी विद्युत मंडल के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन इनका काम कोई नहीं करवा पा रहा है।



इस संबंध में सहायक यंत्री पी.सी. यादव से पूछा गया तो उनका कहना था कि जितने भी कनेक्शन के लिए पत्र दिए जाते हैं, वह सब हम दे चुके हैं। विद्युत मंडल की प्रक्रिया में कनेक्शन के लिए सीएमडी तक फाइल जाती है और फिर विद्युत कनेक्शन मिल पाता है। ऐसे में 40 दिन बीतने के बाद भी ईडब्ल्यूएस आवास के निवासियों को कनेक्शन नहीं मिल पाया है। फिलहाल उनका काम नगर निगम के अस्थाई कनेक्शन से चल रहा है जो उद्घाटन के समय ताबड़तोड़ लिया गया था। विद्युत मंडल की कनेक्शन लेने की जटिल प्रक्रिया में गरीब लोग विद्युत मंडल के चक्कर लगा रहे हैं। कल वहाँ पर महापौर मुकेश टटवाल भी गए थे और उन्होंने सीएमडी से बात की थी लेकिन अभी तक कोई मामला बन नहीं पाया है।

Share:

Next Post

कैसे होंगे महाकाल दर्शन.. चारों ओर फैला अतिक्रमण

Tue Feb 7 , 2023
आज से 11वें दिन महाशिवरात्रि पर्व-महाकाल क्षेत्र में पैदल चलना भी मुश्किल उज्जैन। महाकाल विस्तारीकरण योजना के तहत महाकाल मंदिर के समीप के निर्माणाधीन पहुँच मार्ग अधूरे हैं। रहे-सहे मार्ग पर ठेलों और दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखे हैं। ऐसे में महाशिवरात्रि पर जब लाखों श्रद्धालु जब यहाँ पहुँचेंगे तब क्या हाल होगा? अभी यहाँ […]