img-fluid

प्रियंका गांधी को दी गई जिम्मेदारी असम के मुख्यमंत्री के लिए अंतिम कील साबित होगी – सांसद पप्पू यादव

January 04, 2026


नई दिल्ली । सांसद पप्पू यादव (MP Pappu Yadav) ने कहा कि प्रियंका गांधी को दी गई जिम्मेदारी (Responsibility given to Priyanka Gandhi) असम के मुख्यमंत्री के लिए (For Chief Minister of Assam) अंतिम कील साबित होगी (Will prove to be the Final Nail) ।


  • कांग्रेस नेता और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रियंका गांधी वाड्रा को असम कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की प्रमुख बनाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “प्रियंका गांधी वाड्रा एक बहुत ही जानी-मानी और सम्मानित हस्ती हैं। वह लंबे समय से सामाजिक और राजनीतिक संघर्षों में शामिल रही हैं। उन्हें यह पद विरासत में नहीं मिला है। प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस में अपने लंबे संघर्ष और काम के बाद सदन में आईं। वह पार्टी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से पूरी तरह वाकिफ हैं।” कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा इंसानियत, संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के दुश्मन हैं। मुझे लगता है कि प्रियंका गांधी को असम में जिम्मेदारी दिया जाना असम के मुख्यमंत्री के लिए अंतिम कील साबित होगा।”

    पप्पू यादव ने वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सनकी बताया है। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के इस पागलपन को अमेरिका के लोग ही शांत करेंगे। पप्पू यादव ने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप ने जिस तरह वेनेजुएला की लगातार शांति और स्थिरता को खत्म करने की कोशिश की है, वह दुनिया के लिए सही नहीं है। उनकी नजर दुनिया के सबसे बड़े तेल और गैस भंडार पर है।” उन्होंने कहा, “एक तथाकथित सुपरपावर का यह घमंड दुनिया को अशांति की ओर धकेल सकता है। यह पूरी तरह से गलत रास्ता है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सनकी हैं। वह अहंकार से भरे हुए हैं। अमेरिका के लोग ही उनके पागलपन को शांत करेंगे।”

    पप्पू यादव ने उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी के बयान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, “बेटी, मां-बहन किसी की भी हो, उसके प्रति हम सभी के मन में सम्मान होता है। जिस तरह की टिप्पणी की गई है, उसके लिए बिहार के लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे।” इसी बीच, पप्पू यादव ने मांग की कि महिलाओं के सम्मान के लिए एक कानून आना चाहिए, जिसमें बहन-बेटियों के लिए गलत शब्द कहने वालों को हर जगह बैन किया जाए।

    Share:

  • हरियाणा में कानून का शासन लागू किया जाए - सांसद कुमारी सैलजा

    Sun Jan 4 , 2026
    चंडीगढ़ । सांसद कुमारी सैलजा (MP Kumari Sailja) ने कहा कि हरियाणा में (In Haryana) कानून का शासन लागू किया जाए (Rule of Law should be Implemented) । प्रदेश में बढ़ते अपराध, लूटपाट, महिलाओं के खिलाफ जघन्य वारदातें और आम नागरिकों में फैलता भय इस बात का स्पष्ट संकेत है कि राज्य में कानून का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved