img-fluid

खुदरा महंगाई दर दिसंबर में चार महीने के उच्चतम स्तर 5.69 फीसदी पर

January 13, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को झटका देने वाली खबर है। दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर चार महीने के उच्चतम स्तर 5.69 फीसदी पर पहुंच गई है। इससे पिछले महीने नवंबर में यह 5.5 फीसदी रही थी जबकि अक्टूबर में 4.87 फीसदी थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि दिसंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर 5.69 फीसदी रही है। इससे पिछले महीने नवंबर में यह 5.5 फीसदी रही थी जबकि अक्टूबर में 4.87 फीसदी थी। एक साल पहले दिसंबर 2022 में खुदरा महंगाई दर 5.72 फीसदी थी।


एनएसओ के मुताबिक दिसंबर में खुदरा महंगाई दर बढ़ने की वजह खाद्य वस्तुओं की कीमत का उच्चतम स्तर पर होना है। आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर महीने में खाद्य वस्तुओं की खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 9.53 फीसदी हो गई। इससे पिछले महीने यह 8.7 फीसदी और एक साल पहले इसी अवधि में 4.9 फीसदी थी।

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने खुदरा महंगाई दर दो फीसदी से लेकर 6 फीसदी की रेंज तय की है। दिसंबर महीने में आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा में चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए महंगाई दर का लक्ष्य 5.4 फीसदी तय किया है।

Share:

  • विप्रो का मुनाफा तीसरी तिमाही में 11.7 फीसदी घट कर 2,694 करोड़ रुपये रहा

    Sat Jan 13 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा प्रदाता कंपनी विप्रो (Information technology (IT) services provider company Wipro) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (October-December quarter) में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 11.74 फीसदी (Consolidated net profit declined 11.74 percent) घट कर 2,694.2 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved