
- केंद्रीय मंत्री के नाम पर दी रेल स्टाफ को धौंस
भोपाल। रिटायर्ड आईएएस अधिकारी प्रशांत मेहता (Retired IAS officer Prashant Mehta) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वारयल (Video Viral) हो रहा है। जिसमें वे ट्रेन में रेलवे टीम (Railway Team) पर ट्रेन रुकवाने के लिए दबाव बनातेे सुनाई दे रहे हैं। वीडियो में मेहता खुद को सीनियर आईएएस अधिकारी और मप्र का Chief Secretary (मुख्य सचिव) बताकर रेल स्टाफ पर धौंस जमा रहे हैं।
प्रशांत मेहता केंद्रीय मंत्री (Prashant Mehta Union Minister) के करीबी हैं। वे रेल स्टाफ पर केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रेल स्टाफ पर गाड़ी रुकवाने एवं चलाने का दबाव बना रहे हैं। साथ ही केंद्रीय मंत्री से दूरभाष पर बात कराने की भी धौंस दे रहे हैं। हालांकि रेल स्टाफ ने मेहता की एक नहीं सुनी और उन पर रेलवे की पंक्युलिटी खराब करने के आरोप लगाते हुए कोर्ट में पेश होने की बात कही है। वीडियो में रेल स्टाफ गाड़ी नहीं चलाने की जिद पर अड़ा है। बातचीत से प्रतीत होता है कि किसी ने चेन पुलिंग की है। इसके रेल स्टाफ पर बिना किसी कार्रवाई के गाड़ी चलाने का दबाव बनाया जा रहा है। बताया गया कि मेहता दिल्ली से ग्वालियर के लिए गाड़ी में चढ़े थे। हालांकि इस संबंध में मेहता एवं रेलवे की ओर से कोई अधिकृत बयान नहीं आया है।