img-fluid

ऋचा चड्ढा बोलीं- जब पता चला बेटी होने वाली है मैंने सोचा, तो मुझे लगा अब बूंदक …..

July 23, 2025

मुंबई। मां बनना अक्सर ज़िंदगी के सबसे बड़े बदलावों में से एक माना जाता है, और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के लिए ये बदलाव डर के साथ शुरू हुआ। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें पता चला कि वो मां बनने वाली हैं, तो उनका पहला रिएक्शन क्या था।

क्यों डर गई थीं ऋचा?
ऋचा चड्ढा ने दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं तब वह डर गई थीं। उन्होंने कहा, “मैं थोड़ी डरी हुई थी। मेरे दिमाग में एक ही बात आई मौसम तेजी से बदल रहा है, जगह-जगह बड़ी तादाद में लोगों की जान जा रही है, दुनिया में बहुत कुछ गड़बड़ चल रहा है ऐसे में बच्चा पैदा करना सही होगा?”
‘अब मेरी जिंदगी खत्म हो जाएगी?’



ऋचा ने आगे कहा, “जब आप बहुत ज्यादा खुद पर निर्भर होते हो तब एक इंसान की जिम्मेदारी लेना मुश्किल होता है। कम से कम पहले छह महीनों तक बच्चे के लिए सिर्फ खाने-पीने का अरेंजमेंट करना ही एक बड़ी जिम्मेदारी होती है इसलिए मैं डर गई थी। मैं सोच रही थी, हे भगवान, क्या अब मेरी जिंदगी खत्म हो जाएगी?”
जब पता चला बेटी पैदा होने वाली तब…

ऋचा ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, “फिर जब मुझे पता चला कि बेटी होने वाली है तब मेरा डर प्रोटेक्टिव नेचर में बदल गया।” उन्होंने मजाक में कहा, “मैंने सोचा, ‘हम भारत में रहते हैं, मुझे बंदूक खरीदनी पड़ेगी।’ फिर मैंने बाद बाद में सोचा, ‘नहीं, हम देखेंगे। हम उसे अपनी तरह मजबूत बनाकर बड़ा करेंगे।’”

Share:

  • डिजिटल बैंकिंग को और सुरक्षित, पारदर्शी बनाने की तैयारी, नये नियमों का ड्राफ्ट तैयार...

    Wed Jul 23 , 2025
    नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India – RBI) डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking) को और सुरक्षित (Secure), पारदर्शी (Transparent) और ग्राहकों के फायदे वाला (Beneficial) बनाना चाहता है। इसके लिए उसने नए नियमों का मसौदा (ड्राफ्ट) तैयार किया है। इन नियमों के मुताबिक, अब बैंक ग्राहक को कोई भी डिजिटल बैंकिंग सुविधा देने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved