
1. दो पिता और दो पुत्र एक साथ मछली पकडऩे के लिए नदी किनारे गए और प्रत्येक ने एक-एक मछली पकड़ी। उनके पास कुल 3 मछलियां आई कैसे ?
उत्तर…..क्योंकि वो 3 लोग थे, एक दादाजी, उनका पुत्र और एक पुत्र का पुत्र
2. वह क्या है जिसकी आंखों में अगर अंगुली डालो तो वह अपना मुंह खोल देती है?
उत्तर…….कैंची
3. दो अक्षर का मेरा नाम, हरदम रहता मुझे जुकाम, कागज है मेरा रुमाल, भैया क्या है मेरा नाम?
उत्तर…….पेन
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved