
डेस्क: भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) में फिनिशर मतलब एमएस धोनी (MS Dhoni). लेकिन, अब धोनी को रिटायर हुए वक्त बीत चुका है और ऐसे में रिंकू सिंह (Rinku Singh) उस रोल में खुद को ढालते दिख रहे हैं. रिंकू सिंह ने धोनी की तरह, धोनी के जैसा ही कमाल, उनसे भी तेज करके दिखाया है. ऐसा करते हुए ना सिर्फ उन्होंने अपना लोहा मनवाया बल्कि खुद के फिनिशर (Finisher) होने का प्रमाण भी दे दिया है. रिंकू सिंह का दम न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में खेले पहले टी20 में दिखा, जिसमें उन्होंने धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
बात अगर रिंकू सिंह– द फिनिशर की हो रही है, तो जाहिर सी बात है कि उनके धोनी के जिस आंकड़े को छूने की चर्चा है वो टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के 20वें ओवर से जुड़ी होगी. और, है भी ऐसा ही. रिंकू सिंह ने टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में धोनी की बराबरी कर ली हैं. लेकिन, यहां महत्वपूर्ण ये नहीं कि उन्होंने धोनी की बराबरी की. बल्कि असली बात ये है कि कैसे की?
रिंकू सिंह ने टी20 इंटरनेशनल मैच के 20वें ओवर में धोनी के लगाए छक्कों के कीर्तिमान की बराबरी तो की है मगर उनसे 94 गेंदें कम खेलकर. धोनी ने जहां टी20 इंटरनेशनल के 20वें ओवर में 132 गेंदों का सामना करते हुए 12 छक्के जड़ा थे. वहीं रिंकू सिंह ने ऐसा महज 38 गेंदें खेलकर कर दिया है. उन्होंने 38 गेंदों में ही 12 छक्के जड़ दिए हैं.
टी20 इंटरनेशनल के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भारतीय रिकॉर्ड हार्दिक पंड्या का है. उन्होंने अब तक 20वें ओवर में 99 गेंदें खेली है और उस पर 15 छक्के लगाए हैं. धोनी तो रिटायर हो चुके हैं. ऐसे में अब सीधा मुकाबला इस मामले में हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह के बीच रहने वाला है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में खेले पहले टी20 में 20 गेंदों का सामना कर नाबाद 44 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. रिंकू सिंह ने इन 44 रनों में 21 रन सिर्फ आखिरी यानी कि 20वें ओवर में मारे. उनके 3 में से 2 छक्के भी भारतीय पारी के 20वें ओवर में आए. ये तीसरी बार है जब रिंकू सिंह ने टी20 इंटरनेशनल के एक ओवर में 20 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं और उसमें से 2 बार उन्होंने 20वें ओवर में ऐसा किया.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved