बड़ी खबर

रिया पर कसता जा रहा सीबीआई और ईडी का शिकंजा, आज फि‍र होगी पूछताछ

मुंबई । सुशांत मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की लगातार छानबीन से रिया चक्रवर्ती पर शिकंजा कसता नजर आने लगा है। इस मामले में होटल व्यवसाई गौरव आर्या ने कहा है कि वह रिया चक्रवर्ती से 2017 में मिल चुका है। मुंबई आने के लिए निकले गौरव ने गोवा एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि वह सुशांत से कभी नहीं मिला है और उसका इस मामले में कोई भी संबंध नहीं है। ईडी ने आज फिर सोमवार को उसे अपने दफ्तर में बुलाया है।

सुशांत मामले की छानबीन पहले ईडी ने शुरू की थी। ईडी ने रिया व शोविक का मोबाइल भी बरामद किया था। रिया के मोबाइल की हिस्ट्री में ड्रग्स को लेकर रिया व गौरव आर्या की चैट मिली थी। इसी वजह से ईडी ने इस मामले की छानबीन के लिए सीबीआई को पत्र लिखा था और सीबीआई की मांग पर एनसीबी इस मामले की जांच कर रही है। इसी मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने गौरव आर्या को समन जारी किया था। इसलिए गौरव आज गोवा से मुंबई पहुंच रहा है।

गौरवा आर्या का गोवा में अंजुना इलाके में टैमरिंड नामक होटल है। साथ ही गौरव का पुणे में निवास होने तथा नोएडा में भी एक होटल होने की जानकारी मिली है। ईडी रिया व गौरव के बीच होने वाले लेन-देन और ड्रग कनेक्शन के बारे में सोमवार को उससे पूछताछ करने वाली है। सुशांत मामले में ड्रग कनेक्शन की गहन जांच एनसीबी भी कर रही है। इस मामले में करण अरोरा व अब्बास नामक दो ड्रग पेडलरों से लगातार पूछताछ की जा रही है और बालीवुड को ड्रग सप्लाई करने वाले ड्रग पेडलर का भी पता लग चुका है। इस मामले में गौरव आर्या का संबंध होने के पुख्ता सबूत मिलने के बाद एनसीबी भी उससे पूछताछ कर सकती है।

बता दें कि सुशांत मामले में सीबीआई रविवार को रिया चक्रवर्ती व उसके भाई शोविक से लगातार पूछताछ की थी। सीबीआई रिया व शोविक से सुशांत के मानसिक तनाव, पैसे के लेन-देन व उसे दी जाने वाली दवाईयों के बारे में सवाल दाग रही है।

Share:

Next Post

​दक्षिण चीन सागर में भारत ने तैनात किया युद्धपोत

Mon Aug 31 , 2020
नई दिल्ली । भारत ने चीन के विरोध को दरकिनार करते हुए दक्षिण चीन सागर में एक युद्धपोत तैनात कर दिया है। यह वही क्षेत्र है जहां चीन हमेशा भारत के युद्धपोतों का विरोध करता रहा है। अब भारतीय नौसेना अंडरवाटर जहाजों, अन्य मानवरहित सिस्टमों और सेंसरों को तुरंत हासिल करके तैनात करने की योजना […]