img-fluid

राजद और कांग्रेस ने बिहार को गरीब बनाने का काम किया – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

November 07, 2025


जमुई । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि राजद और कांग्रेस (RJD and Congress) ने बिहार को गरीब बनाने का काम किया (Have worked to make Bihar Poor) ।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में पहले चरण की वोटिंग के बाद दावा किया कि लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी की पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है । जमुई रैली में भीड़ के जोश को देखते हुए अमित शाह ने कहा कि 11 नवंबर को जमुई में बटन इतनी तेज दबाओ कि करंट इटली तक लगे। बिहार के जमुई में जनसमूह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता ने चुनाव के पहले चरण में ही डंके की चोट पर ये ऐलान कर दिया है कि ‘जंगलराज’ भेष बदलकर, कपड़े बदलकर और चेहरा बदलकर आना चाहता है, लेकिन हम उसे आने नहीं देंगे।

राजद-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि लालू-राबड़ी के शासन में बारात आती थी, तो बारात के साथ ही उगाही के लिए कुछ लोग कट्टा लेकर आ जाते थे। फिरौती के लिए अपहरण और नरसंहार होते थे, 20 से ज्यादा नरसंहार बिहार में हुए। इस जंगलराज ने बिहार के कल-कारखाने और व्यापार बंद करवा दिए और बिहार को गरीब बनाने का काम किया। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार ने जंगलराज को समाप्त कर दिया है। मोदी जी ने 10 साल के अंदर बिहार के हर कोने में इंफ्रास्ट्रक्चर बनाकर, रोड, पुल, पुलिया, बिजली के कारखाने, गन्ने की फैक्ट्रियां, इथेनॉल और खाद की फैक्ट्रियां लगाकर विकास की शुरुआत की है।” उन्होंने यह भी कहा कि अगले 5 साल बिहार को विकसित बनाने के 5 साल हैं।

रैली के दौरान बिहार में नक्सलवाद पर कार्रवाई को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “एक जमाने में पूरा जमुई लाल खून और लाल आतंक से सना हुआ था । यहीं नक्सलवादियों ने अपना अड्डा बना रखा था। 150 नक्सलियों ने धनबाद-पटना एक्सप्रेस को हाईजैक करके तीन यात्रियों की हत्या कर दी थी । गया, औरंगाबाद और जमुई में इनका ही दबदबा था।” अमित शाह ने आगे कहा, “ये मोदी जी का ही काम है कि उन्होंने पूरे बिहार से नक्सलवाद को समाप्त कर दिया। बिहार के कुछ जिले ऐसे थे, जहां 3 बजे तक ही मतदान होता था। नक्सलवाद समाप्त हुआ और इस बार 5 बजे तक वोटिंग तक हो रही है। यहां का चोरमारा गांव, जो मुंगेर-जमुई बॉर्डर पर है, वो 25 साल के बाद नक्सलमुक्त हुआ है।” मतदाताओं से अमित शाह ने कहा कि अगर आपसे जरा भी गलती हुई और आप कमल छाप या तीर छाप से जरा भी इधर-उधर गए तो फिर से जंगलराज आने वाला है।

Share:

  • आने वाली महागठबंधन की सरकार में पूरे बिहार की आवाज होगी - कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

    Fri Nov 7 , 2025
    बांका । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि आने वाली महागठबंधन की सरकार में (In the upcoming Grand Alliance Government) पूरे बिहार की आवाज होगी (Will be the voice of entire Bihar) । बांका जिले के अमरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ‘वोट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved