img-fluid

अपने विरोधियों और आलोचकों को खुली चुनौती दी राजद नेत्री रोहिणी आचार्य ने

September 24, 2025


पटना । राजद नेत्री रोहिणी आचार्य (RJD Leader Rohini Acharya) ने अपने विरोधियों और आलोचकों (Her Opponents and Critics) को खुली चुनौती दी (Openly Challenged) ।


पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी दान करने पर उठे सवालों को लेकर बेटी रोहिणी आचार्य ने विरोधियों को तल्ख लहजे में जवाब दिया है। रोहिणी ने उन लोगों को खुली चुनौती दी, जो उन पर निजी स्वार्थ या झूठे दावे का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मेरी खुली चुनौती है सभी गंदी सोच रखने वालों और ऐसे लोगों को शह दे रहे तमाम लोगों को कि ‘कोई अगर ये साबित कर दे कि मैंने अपने या किसी और के लिए भी कभी कुछ व कोई मांग ‘किसी’ के पास रखी और अपने पिता को मेरी ओर से किडनी दिया जाना झूठ है, तो राजनीतिक व सार्वजनिक जीवन से खुद को अलग कर लूंगी ।”

अपनी पोस्ट में रोहिणी ने कहा, “अगर आरोप लगाने वाले अपने दावों को साबित नहीं कर पाए, तो उनमें इतना साहस होना चाहिए कि वे सार्वजनिक रूप से उनसे और देश की हर मां-बेटी-बहन से माफी मांगें।” रोहिणी ने इसे न सिर्फ अपना, बल्कि सभी महिलाओं का अपमान करार दिया।

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव के परिवार में पिछले दिनों देखी गई खींचतान के बीच रोहिणी आचार्य ने एक वीडियो शेयर किया था। यह वीडियो उस समय का था, जब लालू को किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत थी और ऐसे में रोहिणी आचार्य ने परिवार में आगे आकर पिता को किडनी दान करने का फैसला लिया था। हालांकि, बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों और परिवार में खींचतान की खबरों के बीच रोहिणी आचार्य ने इस वीडियो को दोबारा शेयर किया था, जिसके बाद राजनेताओं ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं ।

Share:

  • छात्र-छात्राओं को इस बार समय से पहले छात्रवृत्ति दे रही है योगी सरकार

    Wed Sep 24 , 2025
    लखनऊ । योगी सरकार (Yogi Government) छात्र-छात्राओं को इस बार (To Students this time) समय से पहले छात्रवृत्ति दे रही है (Is giving Scholarships ahead of time) । बेहतर शिक्षा का माहौल देने के साथ-साथ आर्थिक सहायता के रूप में छात्रवृत्ति प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य लगातार जारी है। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved