img-fluid

लखनऊ में IPS के घर चोरी, कैश-महंगी घड़ियां सहित 20 टोटियां तक चुरा ले गए चोर

September 26, 2025

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के विकास नगर जैसे पॉश इलाके में एक आईपीएस अधिकारी (IPS officer) के घर चोरी की घटना से हड़कंप मच गया है. नोएडा में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद के आवास पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. चोर खाली पड़े घर की खिड़की की ग्रिल काटकर अंदर आए और न सिर्फ कैश और चांदी के आभूषण चुराए, बल्कि बाथरूम की 20 टोटियां तक उखाड़ ले गए.

आईपीएस यमुना प्रसाद, जो 2012 बैच के अधिकारी हैं. वर्तमान में नोएडा कमिश्नरेट में डीसीपी के रूप में कानून-व्यवस्था संभाल रहे हैं. उनका लखनऊ स्थित आवास—1/197, विकास नगर—लंबे समय से खाली पड़ा था. उनके रिश्तेदार असित सिद्धार्थ इस मकान की देखभाल कर रहे थे. 23 सितंबर को जब असित ने घर खोला, तो चोरी का पता चला.


घर से क्या-क्या गायब किए?

  • कैश करीब 50 हजार रुपये
  • 10 चांदी के सिक्के
  • 3 कलाई घड़ियां और 2 दीवार घड़ियां
  • चांदी के बर्तन
  • गिफ्ट आइटम्स
  • बाथरूम फिटिंग्स: 20 टोटियां

यह घटना उस समय घटी जब यमुना प्रसाद नोएडा के एक बड़े अस्पताल में बीमारी के कारण भर्ती थे. बताया जा रहा है कि कुल मिलाकर चोरी गए सामान का अनुमानित मूल्य लाखों में है. घटना की सूचना मिलते ही विकास नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. लखनऊ पुलिस की टीम ने तुरंत घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं.

Share:

  • गैर-कार्यकारी कर्मियों को मिलेगा ₹1.03 लाख का PLR बोनस, 2.5 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को होगा लाभ

    Fri Sep 26 , 2025
    नई दिल्ली। त्योहारों से ठीक पहले सरकारी कोयला कंपनियों (Government Coal Companies) ने अपने कर्मचारियों (Employees) को बड़ा तोहफा दिया है। कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (Singareni Collieries Company Limited) ने गैर-कार्यकारी कर्मचारियों को परफॉर्मेंस-लिंक्ड रिवार्ड (Performance-Linked Reward) के तौर पर ₹1.03 लाख देने की घोषणा की है। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved