
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के विकास नगर जैसे पॉश इलाके में एक आईपीएस अधिकारी (IPS officer) के घर चोरी की घटना से हड़कंप मच गया है. नोएडा में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद के आवास पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. चोर खाली पड़े घर की खिड़की की ग्रिल काटकर अंदर आए और न सिर्फ कैश और चांदी के आभूषण चुराए, बल्कि बाथरूम की 20 टोटियां तक उखाड़ ले गए.
आईपीएस यमुना प्रसाद, जो 2012 बैच के अधिकारी हैं. वर्तमान में नोएडा कमिश्नरेट में डीसीपी के रूप में कानून-व्यवस्था संभाल रहे हैं. उनका लखनऊ स्थित आवास—1/197, विकास नगर—लंबे समय से खाली पड़ा था. उनके रिश्तेदार असित सिद्धार्थ इस मकान की देखभाल कर रहे थे. 23 सितंबर को जब असित ने घर खोला, तो चोरी का पता चला.
घर से क्या-क्या गायब किए?
यह घटना उस समय घटी जब यमुना प्रसाद नोएडा के एक बड़े अस्पताल में बीमारी के कारण भर्ती थे. बताया जा रहा है कि कुल मिलाकर चोरी गए सामान का अनुमानित मूल्य लाखों में है. घटना की सूचना मिलते ही विकास नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. लखनऊ पुलिस की टीम ने तुरंत घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved