
नई दिल्ली। रोहित शर्मा किसी मैच में खेले और कोई रिकॉर्ड न बने भला ऐसे कैसे हो सकता है। वनडे से लेकर टी-20 इंटरनैशनल और अब आईपीएल। रोहित लिमिटेड ओवर क्रिकेट के बादशाह हैं। एक बार क्रीज पर उनकी आंखे जम जाए फिर तो रनों की बारिश शुरू हो जाती है। साथ ही रिकॉर्ड्स की भी झड़ी लग जाती है। बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोहित के बल्ले ने फिर से रनों का अंबार खड़ा दिया। उन्होंने 54 गेंदों पर 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल कर मुंबई को धमाकेदार जीत दिला दी। रोहित को इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने सबसे ज्याद मैन ऑफ द मैच के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया।
आईपीएल में सबसे ज़्यादा मैन ऑफ द मैच
आईपीएल में रोहित 18वीं बार मैन ऑफ द मैच बने। आईपीएल में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को इतनी बार ये अवॉर्ड नहीं मिला है। इससे पहले धोनी 17 बार मैन ऑफ द मैच बने थे। अब रोहित ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वैसे आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच की बात की जाए तो इस रिकॉर्ड पर क्रिस गेल का कब्जा है। 21 बार उन्होंने ये अवॉर्ड जीता है। इसके बाद एबी डिविलियर्स की बारी आती है। उनके नाम 20 मैन ऑफ द मैच हैं। तीसरे नंबर पर अब रोहित शर्मा आ गए हैं। जबकि चौथे नंबर पर धोनी और डेविड वॉर्नर है। यूसुफ पठान को भी 16 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है।
आईपीएल में 200 छक्के
इंडियन प्रीमियर लीग के 5वें मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 80 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके लगाए। रोहित शर्मा ने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए एक खास कारनामे को अंजाम दिया। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में अपने 200 आईपीएल छक्के पूरे कर लिये। रोहित शर्मा आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले गेल, डिविलियर्स और धोनी ये कारनामा कर चुके हैं। हालांकि 200 छक्के जमाने वाले वो महज दूसरे कप्तान हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved